18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New District : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी अस्पताल, विद्यालय और नौकरी की सौगात, यहां देखें लिस्ट

Cm Ashok Gehlot Gift : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 चिकित्सा संस्थाओं में सुविधाओं का विस्तार करते हुए कुल 440 बैड्स की वृद्धि तथा 350 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok gehlot

Ashok Gehlot

Cm Ashok Gehlot Gift : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 चिकित्सा संस्थाओं में सुविधाओं का विस्तार करते हुए कुल 440 बैड्स की वृद्धि तथा 350 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी नागौर मेें 150, सैटेलाइट मोतीडूंगरी जयपुर में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेडवा बाड़मेर में 45, भीनमाल जालौर में 25 तथा हिण्डौली बूंदी, कोटकासिम अलवर, टपकूडा अलवर, बड़ाउ झुंझुनूं, गुढाचन्द्रजी करौली व रामगढ सीकर में प्रत्येक में 20-20 अतिरिक्त बैड्स उपलब्ध हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया महंगाई राहत शिविर, एक करोड़ लोगों ने कराया पंजीकरण


विद्यालय भी किए गए क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्तर के 16 राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य कई विद्यालयों को क्रमोन्नत करने का आदेश दिया है। जिससे विद्यार्थियों को घर के नजदीक ही आगे की पढ़ाई जारी रखने के अवसर मिलेंगे। इनमें 9 बालक तथा सात बालिका आवासीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों के लिए प्रधानाचार्य के 16, वरिष्ठ अध्यापक के 64, शारीरिक शिक्षक के 16 सहित कुल 96 पदों का सृजन किया जाएगा।

ये विद्यालय होंगे क्रमोन्नत

रामगढ़ अलवर, भणियाना साकड़ा जैसलमेर, उदयपुर, सीकर, बुरहान का तला बाड़मेर, कंचननेर भरतपुर, नन्देरा भरतपुर, मसूदा अजमेर, चूरू, सवाईमाधोपुर, नागौर, फतेहपुर सीकर, तिजारा अलवर, घडसाना श्री गंगानगर, कुछडी सम जैसलमेर, तथा अभे का पार रामसर बाड़मेर स्थित आवासीय विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा।