
गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी बना रही रोडमैप, जयपुर में 13 जून को जनआक्रोश यात्रा
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर अगले एक माह तक चलने वाले महासंर्पक अभियान को लेकर सोमवार को बीजेपी कार्यालय में बैठक बुलाई गई। इसमें एक माह तक होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और 13 जून को जयपुर में प्रस्तावित बीजेपी की आक्रोश यात्रा को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने 13 जून को जयपुर में होने वाली जन आक्रोश यात्रा के संबंध में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्नान किया। इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्षों सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से यात्रा की तैयारियों के संबंध में अलग-अलग फीडबैक लिया। जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से रोडमैप बनाकर सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही।
सरकार के खिलाफ कई आंदोलन हुए — जोशी
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनआक्रोश यात्रा, जन आक्रोश महाघेराव सहित मौजूदा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक व अन्य विषयों को लेकर आंदोलन हुए हैं। पेपर लीक मामले में ईडी की ओर से आरपीएससी सदस्य कटारा और ठेेकेदार भजनलाल से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा एसीबी में चहेतों के खिलाफ सरकार की ओर से अभियोजन स्वीकृति नहीं दिया जाना, योजना भवन में 2.31 करोड की नकदी और सोने के बिस्किट मिलना जैसे मामले यह बताते हैं कि मौजूदा सरकार किस कदर भ्रष्टाचार में डूबी है।
महंगा कोयला खरीद रही सरकार— राठौड़
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुफ्त बिजली देने के मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो फ्यूल सरचार्ज के नाम पर सरकार लूट करती है। सरकार अपने थर्मल पावर प्लांट बंद करके इंडोनेशिया से महंगा कोयला खरीद करती है।
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में जयपुर शहर जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण के भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आगामी कार्ययोजना और रोडमैप को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने संबोधित किया।
Published on:
05 Jun 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
