
Cm Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot Gift : सावन अधिकमास में जयपुर समेत प्रदेश के बुजुर्गों की हवाईजहाज में बैठने के बरसों पुरानी आस पूरी होने के साथ ही भोलेनाथ के दर्शन भी होंगे। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना—2023 के तहत नेपाल काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ के दर्शनों का दीदार शुक्रवार से बुजुर्ग कर सकेंगे। इस बाबत गुरुवार को उद्योग भवन में देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत की मौजूदगी में देवस्थान विभाग एवं आईआरसीटीसी के मध्य एमओयू साइन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव देवस्थान विभाग अपर्णा अरोड़ा, विशिष्ट शासन सचिव शक्ति सिंह, आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी मौजूद रहे।
पौने दो घंटे का होगा हवाई सफर
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जयपुर से बुजुर्ग पांच घंटे का सफर तय कर दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली की यात्रा आईआरसीटीसी के जरिए बस से संपन्न होगी। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वरिष्ठ नागरिक अपनी हवाई यात्रा शुरू करेंगे एवं काठमांडू पहुंचकर पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। यात्रा की दिल्ली से अवधि लगभग पौने दो घंटे की होगी। हालांकि बुजुर्गों को दर्शन के लिए सात से आठ घंटे का लंबा सफर तय कर विभिन्न जिलों से जयपुर पहुंचना होगा। इसके बाद यात्रा के लिए रवाना पड़ेगा। यदि उड़ानें जयपुर से शुरू होती तो यात्रियों के समय की बचत होती।
दो सितंबर तक चलेगी यात्रा
यात्रा शुक्रवार से शुरू होकर दो सितंबर तक चलेगी तथा प्रतिदिन 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा पर जाएंगे। सभी यात्रियों को यात्रा तिथि से एक दिन पूर्व दोपहर तीन बजे आमेर रोड स्थित बलदेव परशुराम धर्मशाला में मूल मतदाता परिचय-पत्र (वोटर आई डी कार्ड) तथा मूल आधार कार्ड के साथ पहुंचना होगा। पहले दिन आज गंगानगर जिले के 100 यात्री हवाईसफर के लिए रवाना होंगे।
रामेश्वरम के लिए ट्रेन
आज जोधपुर से रामेश्वरम के लिए रेल भी रवाना होगी। ट्रेन में बाड़मेर व पाली के 800 वरिष्ठ नागरिक यात्रा करेंगे। इस साल 36000 यात्री रेल यात्रा एवं 4000 हवाई यात्रा से दर्शन करेंगें। उदयोग भवन में उपायुक्त सुनील मतड़, सहायक आयुक्त जयपुर प्रथम रतन लाल योगी एवं आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर योगेंद्र गुर्जर, प्रबंधक प्रदीप माहेश्वरी प्रबंधक वित्त शंभू शर्मा मौजूद रहे।
मंशा के अनुरूप काम
देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप एवं उनके विजन को मूर्त रूप देते हुए एमओयू साइन हुआ। 28 जुलाई से नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन हेतु जाने वाले वरिष्ठ नागरिक नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के सपने को राज्य सरकार रेल यात्रा एवं हवाई यात्रा के जरिए पूरा कर रही है। अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों को भी शामिल किया है।
Published on:
28 Jul 2023 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
