
मुख्यमंत्री के आने से पहले ही हिरासत में लिए बेरोजगार, सोशल मीडिया पर हुआ विरोध तो किया रिहा
जयपुर। गुजरात में आंदोलनरत राजस्थान के बेरोजगारों को मंगलवार पुलिस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे से पहले ही हिरासत में ले लिया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव को सोमवार को रात आठ बजे अहमदाबाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर से हिरासत में लिया गया।
इसके बाद मंगलवार सुबह प्रदर्शन करने पहुंचे करीब 105 बेरोजगारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में राज्यभर के बेरोजगारों ने ट्विटर पर विरोध शुरू कर दिया। उपेन यादव सहित अन्य बेरोजगारों की रिहाई की मांग को लेकर अभियान चलाया, जो दिनभर ट्रेंड में रहा। इधर, मंगलवार को 20 घंटे बाद शाम छह बजे प्रदेशध्यक्ष यादव सहित अन्य बेरोजगारों को रिहा किया गया। इस दौरान यादव ने कहा है कि सरकार ने अभी तक मांगें नहीं मानी है, जब तक सुनवाई नहीं होगी गुजरात से वापस नहीं लौटेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में मांगें पूरी नहीं होने से राज्य के बेरोजगार अक्रोशित हैं। विभिन्न भर्तियों के अभ्यर्थी पिछले 15 दिन से गुजरात में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुजरात दौरे के दौरान बेरोजगारों ने विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।
सीएम की गाड़ी के आगे आया, सुनाई पीड़ा
यादव के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत जैसे ही अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो एक अभ्यर्थी उनकी गाड़ी के आगे आ गए। ऐसे में गहलोत ने वाहन से उतरकर अभ्यर्थी की पीड़ा सुनी। गौरतलब है कि कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरने, राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेश भर्ती की विज्ञप्ति जारी कराने, पंचायतीराज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक संघ से जुड़े ई-मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की मांगों को जल्द पूरा करने सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
Published on:
18 Oct 2022 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
