25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : ‘लॉ एण्ड ऑर्डर’ पर सीएम गहलोत की लेट नाइट हाई-लेवल मीटिंग, दे डाले ये सख्त आदेश

Rajasthan Law and Order Issue : क़ानून व्यवस्था पर सीएम की सप्ताह में दूसरी बैठक, माहौल बिगाड़ने वाले आदतन मनचलों की नहीं खैर! नकेल कसने के लिए सरकार चलाएगी 'स्पेशल ऑपरेशन'

3 min read
Google source verification
CM Ashok Gehlot High Level meeting on Rajasthan Law and Order

जयपुर।

चुनावी वर्ष में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था ( Rajasthan Law and Order ) और विरोधियों के हमलावर रुख का असर सरकार पर भी दिखने लगा है। गृह मंत्री का ज़िम्मा संभाल रहे सीएम गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) अपने विभाग की आतंरिक बैठकों के साथ ही सार्वजनिक बयानों में आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात कह रहे हैं। इसी क्रम में सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार देर रात क़ानून व्यवस्था पर पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। एक सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री की ये दूसरी अहम बैठक रही।

इस दौरान उन्होंने महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों पर नकेल कसने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए। खासतौर से माहौल बिगाड़ने वाले मनचलों का रिकॉर्ड संधारित करने और उनके चरित्र प्रमाण पत्र में छेडछाड में लिप्त होने का उल्लेख करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक की कार्यवाही की जाए।

वहीं मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा में किशोरी से गैंगरेप के बाद ह्त्या मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के पुलिस अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस घटना को राजनीतिक रंग दिया जाना सही नहीं है।

बार एवं नाइट क्लबों पर होगी सख्ती
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि निर्धारित समय से अधिक वक्त तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

ये हुए बैठक में शामिल-

गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, डीजीपी लॉ एन्ड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर आनंद श्रीवास्तव, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एवं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ मौजूद थे।

...इधर फिर गर्माया बिगड़ी क़ानून व्यवस्था का मुद्दा

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार निशाने पर है। चुनावी वर्ष में सबसे बड़ा मुद्दा बने इस मुद्दे को उठाने और सरकार को चौतरफा घेरने का विरोधी दल भी कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। अब नए ज़िले बने सांचौर में गैंगवार के चलते एक शराब कारोबारी की हत्या का ताज़ा घटनाक्रम सियासी तूल पकड़ रहा है। इस हत्याकांड पर भाजपा और आरएलपी ने सरकारी विरोधी 'हल्ला बोल' करना तेज़ कर दिया है।

गहलोत सरकार पर राठौड़-पूनिया हमलावर
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नवगठित सांचौर जिले में दिनदहाड़े हुई गैंगवार और हत्या की घटना से राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है। अपराधी बेखौफ होकर दनादन गोलियां चलाकर दहशत फैला रहे हैं और पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं।

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि सांचौर में दिनदहाड़े लक्ष्मण देवासी पर फायरिंग कर मौत की घटना झकझोर कर देने वाली है। प्रदेश में कानून व्यवस्था अंतिम सांसे ले रही है और उसी की बानगी है कि राजस्थान अब गैंगस्थान बन गया है।

अपराधी मस्त, आम आदमी त्रस्त : सीपी जोशी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में अपराधी मस्त, आम आदमी त्रस्त है। सांचौर की घटना गहलोत सरकार के कुशासन का पर्याय है। हर अपराध की घटना के बाद हमने अपराधियों को पकड़ लिया है कहकर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री नहीं की जा सकती। जब किसी प्रदेश के अपराधियों में कानून व्यवस्था का भय समाप्त हो जाता है, वहीं ऐसे अपराध पनपते हैं और यही इस शासन का सबसे बड़ा कड़वा सच है।

अपराधियों में नहीं क़ानून का भय: सांसद हनुमान बेनीवाल
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नवगठित सांचौर जिले में दिनदहाड़े हत्याकांड राज्य सरकार और उसके सिस्टम को चुनौती है। कानून का कोई भय नहीं रहने से अपराधी बेखौफ होकर गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इस मामले में तत्काल अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।

संबंधित खबरें