जयपुरPublished: Aug 08, 2023 10:51:54 am
Nakul Devarshi
Rajasthan Law and Order Issue : क़ानून व्यवस्था पर सीएम की सप्ताह में दूसरी बैठक, माहौल बिगाड़ने वाले आदतन मनचलों की नहीं खैर! नकेल कसने के लिए सरकार चलाएगी 'स्पेशल ऑपरेशन'
जयपुर।
चुनावी वर्ष में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था ( Rajasthan Law and Order ) और विरोधियों के हमलावर रुख का असर सरकार पर भी दिखने लगा है। गृह मंत्री का ज़िम्मा संभाल रहे सीएम गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) अपने विभाग की आतंरिक बैठकों के साथ ही सार्वजनिक बयानों में आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात कह रहे हैं। इसी क्रम में सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार देर रात क़ानून व्यवस्था पर पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। एक सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री की ये दूसरी अहम बैठक रही।