30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Ashok Gehlot Big News : सीएम अशोक गहलोत ने फिर किए 25 आरपीएस के तबादले, पढ़िए पूरी तबादला सूची

CM Ashok Gehlot Big News : राजस्थान विधानसभान चुनाव 2023 से पहले प्रदेश में तबाड़तोड़ तबादला एक्सप्रेस चल रही है। हर तीसरे दिन कोई न कोई तबादला सूची आ रही है।

2 min read
Google source verification
CM Ashok Gehlot In Action Transferred 25 RPS In One Order

CM Ashok Gehlot Big News : राजस्थान विधानसभान चुनाव 2023 से पहले प्रदेश में तबाड़तोड़ तबादला एक्सप्रेस चल रही है। हर तीसरे दिन कोई न कोई तबादला सूची आ रही है। कई अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी जा रही है तो किसी को किनारे लगाया जा रहा है। राजस्थान गृह विभाग ने सोमवार को फिर एक साथ राजस्थान पुलिस सेवा के 25 अधिकारियों का तबादला किया है। यह सभी पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं।

यह विभाग प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है। देर शाम सभी अधिकारियों की सूची जारी की गई। इसके साथ ही सभी को तुरंत प्रभाव से नए पद भार संभालने का भी आदेश जारी कर दिया गया। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में साफ है कि सभी अधिकारी तुरंत प्रभाव से नवीन पद का पदभार संभालें।

ये है नई लिस्ट...

1 हरिप्रसाद सोमानी—अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण
2 रघुवीर सैनी—अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,डिस्कॉम
3 प्रवीण कुमार जैन— अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (विशेष शाखा) कोटा
4 श्रीमन लाल मीना—अति. पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर
5 नीरज पाठक—अतिरिक्त पुलिसः उपायुक्त (लाईसेसिंग), आयुक्तालय जयपुर
6 विजय सिंह मीणा—अति. पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर
7 सरिता सिंह—अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, दक्षिण (मुख्यालय), जयपुर
8 आलोक कुमार सिंघल—अति. पुलिस अधीक्षक, राज्य विशेष शाखा, मुख्यालय जयपुर
9.नरेन्द्र प्रताप सिंह — अति. पुलिस अधीक्षक, एटीएस अजमेर
10 महेन्द्र कुमार पारीक— अति. पुलिस अधीक्षक, एटीएस उदयपुर
11.शम्भू सिंह— डिप्टी कमाण्डेन्ट, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर
12.चैन सिंह महेचा— अति, पुलिस अधीक्षक, एचसीएनयू सीआईडी / सीबी, जोधपुर
13 जयनारायण मीणा— अति. पुलिस उपायुक्त यातायात आयुक्तालय जोधपुर
14 प्रकाश कुमार शर्मा —अति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी, जयपुर
15 भोपाल सिंह लखावत— अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस. कोटा
16 दिनेश कुमार यादव— अति. पुलिस उपायुक्त, उत्तर (मुख्यालय) आयुक्तालय जयपुर
17 नीलकमल मीणा — अति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी टॉस्क फोर्स (एंड ड्रग्स)जयपुर
18 नरेन्द्र सिंह मीणा— अति. पुलिस अधीक्षक एसओजी, नई दिल्ली
19.जनेश सिंह—अति. पुलिस अधीक्षक अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर आयुक्तालय, जयपुर
20.सौरभ तिवाडी—अति. पुलिस अधीक्षक, फलौदी, जिला जोधपुर
21 पूनम चन्द विश्नोई—अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान ईकाई, दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर
22 मनराज मीना—अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एन्टी चीटिंग सैल, एसओजी, जयपुर
23 रमेश मौर्य अतिरिक्त—पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान ईकाई, अजमेर
24 भूपेन्द्र सिंह यादव—पुलिस अधीक्षक, अकादमी राजस्थान जयपुर
25. रोशन लाल पटेल—अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाड़ा जिला भीलवाड़ा