18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट के कार्यक्रम में सीएम गहलोत, बरसों बाद दिखा ‘संगम’, जानें क्या है माजरा

राजस्थान की राजनीति में दोनों कांग्रेस नेताओं के आपसी मतभेद हो रहे खत्म, लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि संगठन में कोई अंदरुनी कलह नहीं, सभी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और मिशन रिपीट को बनाएंगे सफल

2 min read
Google source verification
sachin pilot and ashok gehlot

पायलट के कार्यक्रम में सीएम गहलोत, बरसों बाद दिखा ‘संगम’, जाने क्या है माजरा

जयपुर। कुछ समय पहले बॉलीवुड की एक मूवी में भी एक गाना आया था '... बस मंजिल की तलाश है, बाकि सब फस्र्ट क्लास है'। ऐसा ही कुछ राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आते कांग्रेस में नजर आ रहा है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पिछले कुछ वर्षों से चल रही तलखी अब समाप्त होने लगी है।

इसी का नतीजा है कि सचिन पायलट के सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर उनके कार्यक्रम तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नजर आने लगे हैं। वहीं गहलोत भी हाल में जब सचिन के पिता राजेश पायलट पर भाजपा की टिप्पणी में सचिन के साथ समर्थन में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते नजर आए थे।

जिन्हें देखकर लगता है कि अब राजस्थान की राजनीति में दोनों कांग्रेस नेताओं के आपसी मतभेद खत्म हो रहे हैं। साथ ही लगातार यह संदेश दिया जा रहा है कि कांग्रेस संगठन में कोई अंदरुनी कलह नहीं है। सभी कांग्रेस नेता मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और मिशन रिपीट को सफल बनाएंगे।

पायलट का कार्यकर्ता सम्मेलन
सचिन पायलट का टोंक में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन की फोटो लगी है। इसका हाल ही में पोस्टर सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

लंबे समय से बंद है पोस्टर और फोटो
गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद दोनों ही नेताओं और उनके समर्थकों ने एक दूसरे नेताओं के पोस्टर में फोटो लगाने बंद कर दिए थे।