18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया महंगाई राहत शिविर, एक करोड़ लोगों ने कराया पंजीकरण

Cm Ashok gehlot : राजस्थान में सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और इनके माध्यम से अब तक लाभान्वित परिवारों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Assembly Elections 2023 Congress Cuts ticket of 30 MLA Assembly Election

Cm Ashok Gehlot

Cm Ashok gehlot : राजस्थान में सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और इनके माध्यम से अब तक लाभान्वित परिवारों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है वहीं अब तक करीब चार करोड़ साठ लाख मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। यह शिविर लगने के मात्र चौबीस दिन में ही यह आंकड़ा प्राप्त कर लेना लोगों के सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होने के साथ इनके प्रति लोगों में रुझान नजर आने लगा है।

आंकड़ों के अनुसार अब तक चार करोड़ 59 लाख 50 हजार 479 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये गये हैं। इनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 80 लाख 71 हजार 841, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 66 लाख 52 हजार 109, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में छह लाख 48 हजार 741 एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 61 लाख 16 हजार 103 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

इसी प्रकार इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 35 लाख 42 हजार 16, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 53 लाख 73 हजार 841, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 33 लाख 43 हजार 532, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 37 लाख 52 हजार 850 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में तीन लाख 77 हजार 605 पंजीयन हुआ हैं।