19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत ने किया मेट्रो का सफर, जयपुर को 1450 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Sylvan Biodiversity Park: राजधानी के विकास के लिए आज बड़ा दिन है। शहर को 1450 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। इसमें करीब 980 करोड़ की लागत से बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो को जोड़ने काम का शिलान्यास हुआ।

4 min read
Google source verification
सीएम गहलोत ने किया मेट्रो का सफर, जयपुर को 1450 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम गहलोत ने किया मेट्रो का सफर, जयपुर को 1450 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

जयपुर। राजधानी के विकास के लिए आज बड़ा दिन है। शहर को 1450 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। इसमें करीब 980 करोड़ की लागत से बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो को जोड़ने काम का शिलान्यास हुआ, वहीं जेडीए के 175 करोड़ में बनकर तैयार हुए लक्ष्मी मंदिर अंडरपास व सौन्दर्यन कार्यों के साथ रामनिवास बाग पार्किंग फेज—2 जनता को समर्पित हुई। इसके अलावा 250 करोड़ के विकास कार्यों की आज आधारशिला भी रखी गई।

सीएम अशोक गहलोत ने आज मेट्रो का सफर भी किया। सीएम गहलोत मेट्रो में बैठ बड़ी चौपड़ पहुंचे, यहां मेट्रो ट्रेन फेज 1सी के काम का शिलान्यास किया। इसके बाद वे रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर जेडीए की ओर से आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज—2 व आगरा रोड के सिल्वन जैव विविधता पार्क का लोकार्पण किया। इसके अलावा गोविंददेवजी मंदिर क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण व विकास कार्यों का शिलान्यास के साथ ईदगाह क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण व विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं टोंक रोड शिवदासपुरा, आगरा रोड कानोता, अजमेर रोड बालमुकुंदपुरा में सैटेलाइट हॉस्पिटल का शिलान्यास के अलावा हाईकोर्ट के सामने भूमिगत पार्किंग का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम गहलोत लक्ष्मी मंदिर तिराहा अंडर पास व सौन्दर्यन के कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही जयपुर को पहले ट्रैफिक सिग्नल फ्री चौराहे की सौगात भी मिली।

बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक भी दौड़ेगी मेट्रो
जयपुर मेट्रो के विस्तार के लिए सीएम अशोक गहलोत के मेट्रो ट्रेन फेज 1सी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के साथ ही अब बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो का सपना साकार होगा। अभी मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक ही दौड रही है। मेट्रो ट्रेन फेज 1सी प्रोजेक्ट पर सरकार करीब 980 करोड़ रुपए खर्च करेंगी। इससे बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक करीब 2.85 किलोमीटर ट्रेक पर मेट्रो दौड़ सकेंगी, जिससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। मेट्रो फेज 1सी में 2.26 किलोमीटर तक मेट्रो का संचालन भूमिगत होगा। इसके बाद दिल्ली रोड पर 0.59 किलोमीटर का सफर एलिवेटेड ट्रेक पर होगा। इसके लिए रामगंज चौपड़ पर भूमिगत और ट्रांसपोर्ट नगर पर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।


400 मीटर लम्बाई में दो-लेन अण्डरपास, 65 करोड़ खर्च
बजट घोषणा के तहत जेडीए ने शहर के 7 प्रमुख चौराहों को ट्रैफिक सिग्नल फ्री चौहारे बनाने पर काम शुरू किया। इसमें लक्ष्मी मंदिर तिराहे के साथ बी टू बायपास तिराहे पर काम शुरू किया गया। इसमें लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने की सौगात मिली। जेडीए ने चौराहे के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए सब्जी मण्डी सड़क से टोंक रोड पर करीब 400 मीटर लम्बाई में दो-लेन अण्डरपास बनाए है। यहां खूबसूरत लाइटिंग की गई है। लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का अनावरण भी किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 65 करोड़ रूपए खर्च किए गए है।

रामनिवास बाग में 1530 चौपहियां वाहन हो सकेंगे पार्क
रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किग फेज-2 की सौगात मिलने के साथ ही यहां 1530 चौपहियां वाहनों को खड़ा करने की सुविधा मिली। यहां दो मंजिला भूमिगत पार्किंग बनाई गई है। इस काम के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 94.95 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इससे 49,680 वर्गमीटर क्षेत्रफल (दो मंजिला) में पार्किंग का निर्माण कार्य करवाया गया। इसका शिलान्यास 11 अप्रेल 2021 को किया गया।

सेन्ट्रल पार्क के जैसा आगरा रोड पर गार्डन
आगरा रोड पर भी सेन्ट्रल पार्क के जैसे बड़े पार्क की सिल्वन जैव विविधता वन के रूप में लोगों को सौगात मिली। सिल्वन पार्क सुमेल रोड पर 113 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया गया है। आगरा रोड क्षेत्र की कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। सिल्वन जैव विविधता वन के 113 हैक्टेयर वन क्षेत्र को तृतीय फेज के रूप में विकसित किया गया, इस वन में पहले दो फेज के काम हो चुके है। तीसरे फेज में सिविल विकास कार्य में करीब 13 किलोमीटर में निरीक्षणपथ, फायरलेन बनाए गए, इसके अलावा जल वितरण के लिए पाईप लाईन बिछाई गई। इसके अलावा 1 लगून, 2 तलाई, पोखर के साथ राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों की चट्टाने लगाने, बैठने के लिए वुडन बैंच, डस्टबिन साईनेजेज आदि का काम किया गया। वन विभाग ने योजना के विकास के पहले साल का काम पूरा कर लिया है, अब दूसरे वर्ष 2023-24 के विकास कार्य करवाए जा रहे है। वन विभाग 2029 तक योजना का संधारण करेगा। इस पार्क में 10 हजार बड़े पेड़ लगाए गए है। 10 हजार झाडियां, 3 हजार बेल, 20 हजार औषधीय पौधे लगाए गए है। वहीं 0.5 हैक्टेयर में घास विकसित की गई है। आगरा रोड पर स्थित वन भूमि पर सिल्वन जैव विविधता वन परियोजना के तहत प्रथम फेज में वर्ष 2015 में 10 हैक्टेयर में काम हुआ, वहीं द्वितीय फेज में वर्ष 2018 में 103 हैक्टेयर वन क्षेत्र को विकसित किया गया।

गोविंददेवजी मंदिर मार्गों का होगा विकास
सीएम ने बजट घोषणा 2022-23 में आराध्य श्रीगोविन्ददेवजी मंदिर के मार्गो का जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण और जन सुविधाओं का विकास करने के साथ गलता गेट के समीप स्थित ईदगाह क्षेत्र के पहुंच मार्गो का जीर्णाेद्धार और जन सुविधाओं का विकास कार्य की घोषणा की। इन कामों पर करीब 30 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया है। गोविंददेवजी मंदिर मार्ग का जीर्णाेद्धार व मौजूदा सुविधाओं का विस्तार के तहत जयपुर की पारम्परिक वास्तुकला को दृष्टिगत रखते हुए विश्वस्तरीय विकास एवं जन सुविधाओं के काम प्रस्तावित है। इसमें प्रवेश द्वार, छत्तरियां, जल निकासी व्यवस्था, फव्वारे का जीर्णोद्धार व निर्माण, मंडाना कॉब्बल पत्थर का फर्श, शौचालय निर्माण, पार्किंग निर्माण, सड़क निर्माण के अलावा सौन्दर्यीकरण के काम होंगे।

ईदगाह क्षेत्र में भी होगा विकास
ईदगाह क्षेत्र के विकास के तहत पहुंच मार्गों का जीर्णाेद्धार व मौजूदा सुविधाओं का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। परियोजना में मुगल वास्तुकला के अनुसार प्रार्थना कक्ष, मंच, जल संचयन संरचना, जल निकासी व्यवस्था, फव्वारे निर्माण, मंडाना पत्थर फर्श, वजू स्थल, हॉल, शौचालय ब्लॉक, स्टोर रूम, पार्किंग, सड़क निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे।