17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या! सीएम गहलोत ने फहरा डाला उल्टा तिरंगा- मच गया हड़कंप, Video Viral

- ... जब सीएम गहलोत ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा, टोंक में वनस्थली विद्यापीठ वार्षिकोत्सव का वाक्या, आयोजकों की बड़ी चूक, पर कार्रवाई पर मौन! तिरंगा उल्टा फहरता देख अफसरों के छूटे पसीने, सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
CM Ashok Gehlot National Flag Hoisting Video Viral

जयपुर।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार को एक समारोह के दौरान उल्टा राष्ट्र ध्वज फहराना चर्चा का विषय बना हुआ है। आयोजकों की ओर से हुई इस बड़ी चूक पर हालांकि अभी तक न तो कोई सख्त एक्शन दिखा है और न ही कोई अफसर कुछ बोलने की स्थिति में है। इस बीच मुख्यमंत्री का उल्टा तिरंगा फहराते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।

अफसरों के छूट गए पसीने
मुख्यमंत्री द्वारा उल्टा तिरंगा फहराए जाने का ये चौंकाने वाला वाक्या शुक्रवार को टोंक के निवाई स्थित वनस्थली विद्यापीठ में हुए वार्षिकोत्सव समारोह का था। समारोह के दौरान जब मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया तब ये बड़ी चूक सामने आई। तिरंगे को उल्टा फहरता देख मौके पर मौजूद अफसरों के पसीने छूट गए। अफसर पसोपेश की स्थिति में आ गए कि अब करें तो करें क्या?

ये भी पढ़ें: PM को अलग, CM को अलग... क्या है अलग-अलग हस्ताक्षरों का राज़?

आखिर सीधा फहरा 'देश का अभिमान'
ध्वजारोहण व परेड की सलामी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उल्टा लगाने की भूल या बड़ी चूक के पीछे कौन अफसर दोषी है ये तय नहीं हो पाया है। लेकिन समारोह में हुए इस वाकये के ठीक बाद आयोजकों ने परेड निरीक्षण के दौरान झंडे को सीधा करवाकर फहराया।

ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो' में कदमताल के बाद Rahul Gandhi के सपोर्ट में Divya Maderna, 'तस्वीरें' शेयर कर पलटवार!

नज़ारा देख ये सभी रहे गए सन्न

समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा विधायक प्रशांत बैरवा, पूर्व विधायक कमल बैरवा, विद्यापीठ की अध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ शास्त्री, कुलपति प्रो. ईना आदित्य शास्त्री, प्रो. सुधा शास्त्री, अंशुमान शास्त्री सहित विद्यापीठ की छात्राएं मौजूद रहे।