
Bal Gopal Yojana
राजस्थान में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को पिलाए जा रहे दूध के पैकेट पर अब सीएम अशोक गहलोत का फोटो नहीं दिखेगा। सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले दूध के पैकेट से मुख्यमंत्री गहलोत के फोटो को ढकने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत आचार संहिता लागू होने के बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने इस संबंध में प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजे हैं। आदेश में कहा गया है कि राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना चल रही है। इस योजना के तहत दूध पाउडर के पैकेट पर मुख्यमंत्री के फोटो प्रिंट किए हुए हैं, लेकिन अब राज्य में विधानसभा चुनावाें की आचार संहिता की गाइडलाइन के अनुसार फोटो को ऐसे कवर किए जाए, जिससे वह नजर नहीं आए।
साथ ही पाउडर मिल्क के पैकेट को कवर करते समय नमी आदि से वह खराब तथा दूषित न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को बजट घोषणा के अनुसार दूध दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - पोस्टर विवाद में BJP पर मानहानि का मुकदमा दर्ज, किसान माधुराम बोला - मेरी प्रतिष्ठा को पहुंचाई ठेस
यह भी पढ़ें - Indian Railway : रेलवे की सूचना, इन छह ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द
Updated on:
11 Oct 2023 10:17 am
Published on:
11 Oct 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
