17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अशोक गहलोत ने शहर आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में लगाई ढोक, प्रदेश की खुशहाली की कामना

पत्रिका की खबर को लगी मुहर, जल्द बदलेगा मंदिर का स्वरूप

2 min read
Google source verification
as2.jpg

जयपुर. शहर आराध्य गोविंददेव जी मंदिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार दोपहर में दर्शन करने पहुंचें। इस दौरान उन्होंने ठाकुर जी का आर्शीवाद लेकर पूजा अर्चना की। महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने सीएम का सम्मान किया। इस दौरान जलदाय मंत्री महेश जोशी भी मौजूद रहे। सीएम ने जन्माष्टमी पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर महंत से जानकारी ली। इस बीच झांकी का समय सुबह 11.15 बजे तक था। लेकिन सीएम के आने का पता लगने के बाद ठाकुर जी ने भक्तों को करीब 50 मिनट अधिक समय तक दर्शन दिए। इस दौरान सीएम ने भक्तों को प्रसाद भी बांटा। महिला बुजुर्ग दर्शनार्थियों ने सीएम को राजस्थानी अंदाज में आर्शीवाद देते हुए कहा कि गोविंद को खूब-खूब आर्शीवाद छे, सब गरीबा को ध्यान रखो। खूब तरक्की करो, सेवा करो।

मैं मंदिर में जाता हूं तो सबके लिए प्रार्थना करता हूं
सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि काशी विश्वनाथ, महाकाल की तर्ज पर जयपुर में भी भव्य मंदिर बने। ताकि आने वाले दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा मिले। यह प्रयास है। गोविंददेव जी मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। साथ ही काम शुरू होगा। भव्य तरीके से मंदिर में काम होगा। गोविंददेव जी जन-जन के आस्था के प्रतीक हैं, उसके अनुरूप मंदिर का निर्माण हो। इसलिए यहां 125 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से काम होगा। सीएम ने कहा कि मैं मंदिर में जाता हूं मानव मात्र, प्राणी मात्र के कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। सब दर्शनार्थियों के बीच जाकर अच्छा लगा।

पत्रिक की खबर पर लगी मुहर
बीते साल पत्रिका के नौ दिसंबर के अंक में राधा-कृष्ण की अदभूत चित्रकारी के साथ राजस्थानी स्थापत्य की दिखेगी झलक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें यह जिक्र किया था कि काशी और महाकाल की तर्ज पर काॅरिडोर में यहां कई विकास कार्य होंगै। यहां बनने वाले काॅरिडोर में राधा-कृष्ण के छायाचित्रों के साथ ही अदभूत चित्रकारी, विभिन्न भाव-भंगिमाएं दर्शाती प्रतिमाएं और मान्यूमेंटस के साथ ही राजस्थानी स्थापत्य कला की झलक दिखेगी।