12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत बोले, कौन रहेगा सीएम, पर विजन 2030 होना चाहिए

CM Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान का विजन 2030 होना चाहिए। 2030 तक पता नहीं कौन सीएम रहेगा, कौन सरकार रहेगी, यह अगल बात है, पर विजन होना चाहिए।

2 min read
Google source verification
गहलोत बोले, कौन रहेगा सीएम, पर विजन 2030 होना चाहिए

गहलोत बोले, कौन रहेगा सीएम, पर विजन 2030 होना चाहिए

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान का विजन 2030 होना चाहिए। 2030 तक पता नहीं कौन सीएम रहेगा, कौन सरकार रहेगी, यह अगल बात है, पर विजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान को 2030 तक देश का प्रथम राज्य बनाना सरकार का मुख्य ध्येय है।

सीएम गहलोत सोमवार को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश में विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे का निर्माण हुआ है। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण हुआ। इस सेंटर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक, व्यापारिक, अकादमिक कार्यक्रमों सहित उच्च स्तरीय बैठकों, सेमिनारों और सम्मेलनों का आयोजन किया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स एंड सोशल साइंसेज, सवाई मानसिंह अस्पताल में बहुमंजिला आईपीडी टॉवर, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, विधानसभा में डिजिटल म्यूजियम, गांधी दर्शन म्यूजियम जैसे निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इससे जयपुर एक विश्व स्तरीय शहर बनकर उभर रहा है।

सीएम ने देखा सेंटर
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मुख्य सभागार, कन्वेंशन हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, दो मिनी ऑडिटोरियम, दो कॉन्फ्रेंस हॉल, बोर्ड मीटिंग हॉल, एक्जीबिशन हॉल, लेक्चर हॉल तथा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। गहलोत ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन के आर्किटेक्चर की सराहना की। उन्होंने मुख्य आर्किटेक्ट प्रमोद जैन सहित निर्माण कार्य में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया।

आरआईसी की वेबसाइट तथा ई-लाइब्रेरी लॉन्च
इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की वेबसाइट भी लॉन्च की। वेबसाइट के माध्यम से सेंटर में होने वाले बैठक, समारोह, सेमिनार आदि के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर गहलोत ने सेंटर में स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 1 लाख से अधिक पुस्तकों से युक्त यह ई-लाइब्रेरी देश-विदेश में ऑनलाईन उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने सेंटर के ब्रॉशर का भी विमोचन किया।

2011 में बना में बना प्लान
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का प्लान 2011 में बना, 2013 में इसका काम शुरू हुआ, लेकिन 2013 में चुनाव हुए, सरकार बदली, काम हाथ से निकल गया। 5 साल में कोई काम नहीं हुआ, अब सरकार बनी तो इसका काम हुआ।

यह भी पढ़े : गहलोत सरकार के इस कार्यकाल में 9 मंजिला आईपीडी टॉवर की ही मिल पाएगी सौगात !

140 करोड़ में बना सेंटर
जेडीसी रवि जैन ने कहा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के जैसे एक ही जगह पर इतनी सुविधा राजस्थान में कहीं नहीं है। 140 करोड़ में यह बिल्डिंग बनी है, इसके साथ ही यहां गेस्ट हाउस भी बनाया जा रहा। इस दौरान यूडीएच सेक्रेटी कुंजीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की आजीवन सदस्यता का कार्ड दिया।