
CM Ashok Gehlot Review Meeting On Coronavirus In Jaipur
जयपुर
कोरोना महामारी ( coronavirus In Rajasthan ) से बचाव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने निर्देश दिए हैं कि जयपुर में युद्ध स्तर पर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि यह ऐसी महामारी है जिसका आकलन करना बहुत मुश्किल है, ऐसे में हर परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्थाएं करें कि इस चुनौती से हम सफलतापूर्वक निपट सकें।
संसाधनों में कोई कमी नहीं ( Coronavirus In Jaipur )
गहलोत मंगलवार को जयपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संसाधनों में कोई कमी नहीं रख रही है। अधिकारी मिशन के साथ जयपुर को कोरोना मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ें।
बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारेंटाइन के लिए अधिक से अधिक स्थान चिन्हित कर वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। जेडीए तथा हाउसिंग बोर्ड इन स्थानों पर बिजली-पानी, बिस्तर, भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था जल्द से जल्द करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां लोगों को क्वारेंटाइन किया जा सके। उन्होंने कहा कि चारदीवारी में जिन 13 क्षेत्रों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहां विशेष फोकस किया जाए।
321 पॉजीटिव केस सामने आए
प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने बताया कि चारदीवारी के 13 ब्लॉक ऐसे हैं जिनमें 321 पॉजीटिव केस सामने आए हैं। पूरी मुस्तैदी के साथ इन क्षेत्रों में सघन सैम्पलिंग की जा रही है। इन एरिया को सील कर दिया गया है। ई-रिक्शा के माध्यम से सूखी राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
ये रहे बैठक में मौजूद
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अति. मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अति. मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अखिल अरोरा, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर जोगाराम, नगर निगम आयुक्त वीपी सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें...
Published on:
15 Apr 2020 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
