जयपुरPublished: Jul 05, 2023 02:28:23 pm
Akshita Deora
Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में सीएम गहलोत प्रदेश की जनता को नई-नई सौगात दे रहे हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए भी कई घोषणाएं कर रहे हैं। ऐसी ही एक घोषणा को लेकर सीएम टीजर पोस्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
rajasthan politics राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में सीएम गहलोत प्रदेश की जनता को नई-नई सौगात दे रहे हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए भी कई घोषणाएं कर रहे हैं। ऐसी ही एक घोषणा को लेकर सीएम टीजर पोस्ट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हुए हैं। सीएम गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिर इस से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया।
पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ' बस आने वाली है घड़ी, इनामों की लगेगी झड़ी। पोस्ट के अनुसार राजस्थान को जल्द ही बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। दरअसल सीएम गहलोत ने एक जुलाई को ट्वीट करते हुए जनता को अल्लादीन का चिराग दिखाया था। गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- 'इंतजार का धुआं छंटने वाला है, पर्दा बस हटने वाला है'। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं। इसके साथ वेबसाइट जन सम्मान डॉट राजस्थान डॉट गॉव डॉट इन पर जाने को कहा जा रहा है। जनता उस सरप्राइज का इंतजार कर रही है और पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रही है।