
सीएम अशोक गहलोत ने 5जी लॉन्च करते हुए ली चुटकी
जयपुर। झालाना स्थित टेक्नो हब में रिलायंस जियो की 5जी सर्विस लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुटकी भी ले डाली। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट और मोबाइल इस तरह से हो गए हैं कि जब पांच दोस्त बैठ जाते हैं तो वे आपस में बात नहीं करते हैं। सभी इंटरनेट पर ही बातें करते हैं। आज हकीकत यह है कि इंटरनेट अफीम की तरह बन गया है। आज हालात यह हो चुके हैं कि इंटरनेट बंद होने पर माइंड डिस्टर्ब हो जाता है। दरअसल, लॉन्चिंग के दौरान जब सीएम गहलोत भाषण देने लगे तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह बात कही।
कोरोना काल में इंटरनेट बना सशक्त माध्यम
सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में जब लोग एक दूसरे से नहीं मिल सकते थे। उस दौरान इंटरनेट के कारण वीडियो कांफ्रेंस से देश-विदेश में मीटिंग की गई। राजस्थान में कोरोना के इलाज के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई। इन सभी में इंटरनेट का बड़ा योगदान रहा। इसके साथ ही जरूरतमंदों तक सरकारी सेवा पहुंचाने में भी इंटरनेट ने बड़ा योगदान निभाया।
मुकेश अंबानी को दिया धन्यवाद
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उम्मीद है कि पूरे राजस्थान में जल्द ही 5जी की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। साथ ही कहा कि अंबानी परिवार श्रीनाथ जी का भक्त है। ऐेसे में उम्मीद है कि राजस्थान में जियो की सुविधाएं सबसे बेहतर होंगी।
Published on:
07 Jan 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
