24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अशोक गहलोत को हेलीकॉप्टर से ऐसा क्या दिखा कि शेयर कर दिया ‘एरियल व्यू’?

सीएम गहलोत की ओर से जारी किए गए करीब 1 मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो में विहंगम दृश्य नज़र आ रहा है। इसी वीडियो में मुख्यमंत्री भी इस नज़ारे को देखकर अभिभूत दिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CM Ashok Gehlot shared Arial View of National Jamboree in Rajasthan

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली ज़िले के रोहट में स्काउट्स एन्ड गाइड्स की राष्ट्रीय जंबूरी का एरियल व्यू का वीडियो आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए साझा किया है। ये एरियल व्यू बुधवार को तब का लिया गया है जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जंबूरी के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे थे।

सीएम गहलोत की ओर से जारी किए गए करीब 1 मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो में राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन स्थल का विहंगम दृश्य नज़र आ रहा है। इसी वीडियो में मुख्यमंत्री भी इस नज़ारे को देखकर अभिभूत दिख रहे हैं।

वीडियो शेयर करने के साथ मुख्यमंत्री ने लिखा, 'राष्ट्रीय जम्बूरी के आयोजन में करीब 40 हज़ार आगंतुकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां टेन्ट लगाकर एक शहर बसाया गया है। देश-विदेश से आए स्काउट्स एवं गाइड्स के लिए ये अस्थाई शहर बसाया गया है।'

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन कल बुधवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने किया। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल रहे थे।

बचपन से स्काउटिंग से जुड़ा रहा: सीएम गहलोत
राष्ट्रीय जंबूरी के उद्घाटन समारोह करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति की उपस्थिति में राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी करना गौरव की बात है। स्काउट-गाइड बनना ही गर्व का विषय है। मैं स्वयं भी बचपन से स्काउटिंग से जुड़ा हूं। यहां अनुशासित रहने, समाज सेवा करने, देश की महान संस्कृति निभाने की सीख मिलती है। अलग-अलग संस्कृति, भाषा और परम्परा वाले देश में राष्ट्रीय जम्बूरी एकता का संदेश दे रही है। स्काउटिंग से आने वाली पीढ़ियों को महान संस्कार मिलेंगे।''

सीएम गहलोत ने कहा, 'यह हमारे भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है, जो हमेशा बनी रहेगी। यहां सीखे गए कुशल प्रबंधन से हम भविष्य की चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकेंगे। युवाओं में राष्ट्रीय जम्बूरी से देश सेवा का संकल्प और मजबूत होगा। जम्बूरी के आयोजन में राज्य सरकार का पूरा सहयोग रहा है।'