13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले सीएम गहलोत जनता को देंगे कई सौगातों, मेट्रो का होगा विस्तार, 980 करोड़ होंगे खर्च

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले शहरवासियों को पार्क, पार्किंग और सिग्नल फ्री तिराहे की सौगात मिलेगी। राजधानी जयपुर का पहला ट्रैफिक सिग्नल फ्री तिराहा गुरुवार सुबह 10.30 बजे उद्घाटन के बाद जनता के लिए शुरू हो जाएगा। लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका लोकार्पण करेंगे।

2 min read
Google source verification
 Ashok Gehlot

Ashok Gehlot

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले शहरवासियों को पार्क, पार्किंग और सिग्नल फ्री तिराहे की सौगात मिलेगी। राजधानी जयपुर का पहला ट्रैफिक सिग्नल फ्री तिराहा गुरुवार सुबह 10.30 बजे उद्घाटन के बाद जनता के लिए शुरू हो जाएगा। लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) इसका लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे और मेट्रो के फेज 1सी का लोकार्पण करेंगे। करीब 980 करोड़ रुपए इस चरण में खर्च होंगे। इसके बाद अल्बर्ट हॉल पर दोपहर 12 बजे कार्यक्रम होगा। यहां सीएम बाकी कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) करेंगे।

भूमिगत पार्किं, द्वितीय चरण
रामनिवास बाग में इस चरण में 1530 चार पहिया वाहनों के लिए दो मंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। परकोटा में वाहनों का दबाव कम होगा और परकोटा में खरीदारी के लिए जाने वाले लोग इस पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे। सिल्वन जैव विविधता वन, आगरा रोड 113 हैक्टेयर भूमि पर सिल्वन पार्क विकसित किया गया है। आगरा रोड की कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को इसकी सौगात मिलेगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी
- गोविन्ददेवजी मन्दिर के पहुंच मार्गों का जीर्णोद्धार एवं सुविधाओं का विस्तार होगा। मंदिर के प्रवेश द्वार, छतरियां, जल निकासी व्यवस्था, फव्वारे का जीर्णोद्धार एवं निर्माण, शौचालय निर्माण, पार्किंग, सड़क निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण के काम होंगे।

- दिल्ली रोड स्थित ईदगाह का जीर्णोद्धार, जन सुविधाओं का विस्तार एवं पहुंच मार्ग का विकास कार्य होगा।

- बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो (Jaipur Metro) के विस्तार कार्य का शिलान्यास होगा, इस पर 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

यहां बनेंगे सैटेलाइट अस्पताल

- कानोता, आगरा रोड

- बालमुकुंदपुरा, अजमेर रोड - शिवदासपुरा, टोंक रोड (यहां मोर्चरी, कैन्टीन एवं किचन का निर्माण, स्टाफ क्वाटर, ऑक्सीजन प्लांट एवं विद्युतीकरण, चार दिवारी एवं आउटर डवलपमेंट के कार्य होंगे।)

हाईकोर्ट के सामने भूमिगत पार्किंग : रामबाग गोल्फ क्लब के मौजूदा पार्किंग क्षेत्र में भूमिगत दो मंजिला पार्किंग का निर्माण होगा। इसमें 536 चार पहिया और 281 दो पहिया वाहन खड़े होने की व्यवस्था होगी। इस पार्किंग के पूरा होने से भगवान दास मार्ग पर जाम की समस्या से राहत मिलेगी।