17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत कर रहे उदयपुर-डूंगरपुर दौरा, इस बीच पीएम मोदी के राजस्थान दौरे की आई बड़ी खबर

CM Ashok Gehlot Udaipur Dungarpur PM Modi Rajasthan Visit : सीएम गहलोत कर रहे उदयपुर-डूंगरपुर दौरा, इस बीच पीएम मोदी के राजस्थान दौरे की आई बड़ी खबर

2 min read
Google source verification
CM Ashok Gehlot Udaipur Dungarpur PM Modi Rajasthan Visit

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तीन दिवसीय उदयपुर-डूंगरपुर दौरे का आज आखिरी दिन है। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार आज वे उदयपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने के बाद डूंगरपुर के सीमलवाड़ा जाएंगे, जहां वे जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद वहां जारी महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री सीमलवाड़ा में कार्यक्रम के बाद वापस उदयपुर जाएंगे जहां वे खेरवाड़ा स्थित नयागांव पहुंचकर महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे।

गौरतलब है कि तीन दिवसीय उदयपुर-डूंगरपुर दौरे के दौरान सीएम गहलोत ने दो दिन उदयपुर में रूककर कई कार्यक्रमों में शिरकत की, जबकि आज वे डूंगरपुर भी जा रहे हैं। इस दौरे के बाद आज शाम तक मुख्यमंत्री के जयपुर लौटने का संभावित कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें : मोदी फिर खोलेंगे 'सौगातों का पिटारा', तो गहलोत का 'महंगाई से राहत' का दावा

फिर लग रहा पीएम मोदी का राजस्थान दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आएंगे। उनके आगामी प्रदेश दौरे की विस्तृत जानकारी आज जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में दी जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री के दौरे के दिन, जगह और समय सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इससे पहले हाल ही में राजसमंद-आबूरोड का दौरा करने आये थे। उससे कुछ दिन पहले ही एक वर्चुअल कार्यक्रम के ज़रिए भी राजस्थान की जनता से रु-ब-रु हुए थे। चुनावी वर्ष में अन्य केंद्रीय स्तरीय नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री के दौरे भी अब रफ़्तार पकड़ने लगे हैं।

ये भी पढ़ें : अर्जुन राम मेघवाल बने क़ानून मंत्री, तो सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर 'निशाना'

अजमेर या सीकर में कर सकते हैं जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी राजस्थान दौरा अजमेर में लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का अगले सप्ताह अजमेर में एक जनसभा रखने का प्लान बनाया जा रहा है। वहीं सीकर में भी एक जनसभा करने का संभावित कार्यक्रम है।