28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लो आ गई भजन लाल मंत्रिमंडल के नामों की सूची, ये विधायक बनेंगे मंत्री

विधानसभा नतीजों के 27 और सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण के 16वें दिन मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। शनिवार को दोपहर 3.15 राज्यपाल कलराज मिश्र करीब 22 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाएंगे। इनमें कुछ कैबिनेट तो कुछ राज्यमंत्री बनेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 29, 2023

लो आ गई भजन लाल मंत्रिमंडल के नामों की सूची, ये विधायक बनेंगे मंत्री

लो आ गई भजन लाल मंत्रिमंडल के नामों की सूची, ये विधायक बनेंगे मंत्री

विधानसभा नतीजों के 27 और सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण के 16वें दिन मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। शनिवार को दोपहर 3.15 राज्यपाल कलराज मिश्र करीब 22 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाएंगे। इनमें कुछ कैबिनेट तो कुछ राज्यमंत्री बनेंगे। इनके विभागों का बंटवारा भी एक-दो दिन में हो जाएगा। मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं और मंत्रिमंडल की सूची पर मुहर लगवा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि मंत्रियों के पोटफोलियों भी आलाकमान से मंजूरी करवाकर ही सीएम जयपुर लौटेंगे। इसी बीच सबके मन में यही सवाल है कि आखिर कौन-कौन से विधायकों की मंत्री पद की ताजपोशी होगी।

मंत्रिमंडल की बात की जाए तो वरिष्ठ और नए चेहरों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। वरिष्ठों में पहला नाम किरोड़ी लाल मीणा का है। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। इसके बाद जोगेश्वर गर्ग, अनिता भदेल, गजेंद्र खींवसर, पुष्पेंद्र सिंह बाली, झाबर सिंह खर्रा, मदन दिलावर, हीरालाल नागर और सुमित गोदारा का भी नंबर लग सकता है। इसी तरह सांसद से विधायक बने राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ और महंत प्रतापपुरी भी मंत्री बनने की कतार में आगे नजर आ रहे हैं।

पहली बार में ही मिल सकता है मंत्री पद

पार्टी का फोकस इस बार नए चेहरों को आगे लाना है। ऐसे में पहली बार विधायक बने कई नेताओं का नंबर लग सकता है। इनमें कामां जैसी डी श्रेणी की सीट से जीतने वाली नौक्षम चौधरी का भी सूची में शामिल है। इस सीट पर भाजपा को पिछले कई चुनावों से हार मिली हैं इसी तरह पूर्व मंत्री दिगंबर सिंह के बेटे शैलेष सिंह का नाम भी मंत्रियों की कतार में है। महिलाओं की बात की जाए तो मंजू बाघमार, दीप्ति किरन माहेश्वरी भी मंत्री बनने की कतार में है। दूसरी बार विधायक बने ललित मीणा भी मंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं।

पांच मंत्रियों की सीट रह सकती है शेष

राजस्थान की 200 विधानसभ सीटों के 15 प्रतिशत के हिसाब से सीएम सहित कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। सीएम और डिप्टी सीएम बनने के बाद 27 पद खाली रहते हैं। अगर शनिवार को 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाती है तो सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 25 पद भर जाएंगे। ऐसे में पांच पद खाली रहेंगे, जिन्हें बाद में भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जल्द आने वाली है एक और बड़ी खबर