30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन में CM Bhajan Lal, बोले पेपर लीक के गुनहगारों को नहीं छोड़ेंगे, एसआईटी का होगा गठन

CM Bhajan Lal First Press Conference : जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

2 min read
Google source verification
CM Bhajan Lal First Press Conference

CM Bhajan Lal First Press Conference

CM Bhajan Lal First Press Conference : जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे सचिवालय गए और कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। काफी देर तक चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में ही पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कार्यकताओं को धन्यवाद दिया।

100 दिन की कार्य योजना रखी सामने
अधिकारियों के साथ हुई बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के बाद संवाददाता सम्मेलन में 100 दिन की कार्य योजना सामने रखी। नवनियुक्त मुख्यमंत्री शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हमारी सरकार इसको जड़ से खत्म करेंगे और प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेंगे। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार खामियां गिनाते हुए कहा कि हम कागज पर नहीं, जमीनी स्तर पर काम करेंगे। अंतिम पायदान तक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : कुर्सी संभालते ही बोलीं दिया कुमारी, कांग्रेस ने राजस्थान को खोखला किया, फिर से पटरी पर लाएंगे

महिला अपराधों के खिलाफ उठाएंगे सख्त कदम
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिला और बाल अत्याचार सहन नहीं करेगी। महिला और बाल सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। पूर्ववती कांग्रेस सरकार में महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ अपराध बढ़ें। वहीं, हम भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलेरेंस नीति अपनाएंगे। भ्रष्टाचार के प्रति जवाबदेही तय करेंगे। सरकार की योजनाओं की हम उन विषयों पर भी क ाम करेंगे जिनसे जनता त्रस्त थी। सरकार घोषणापत्र की पालना पर काम करेगी।

यह भी पढ़ें : Bhajan Lal Sharma Oath: 23 साल में ऐसे बदल गई भजनलाल शर्मा की जिंदगी, यहां पढ़ें सरपंच से CM की कुर्सी तक का सफर

पेपरलीक माफियाओं को नहीं छोड़ेंगे
पेपरलीक पर बोलते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में हुए पेपरलीक मामलों ने युवाओं का मनोबल तोड़ कर रख दिया। हमारी सरकार पेपरलीक माफियों को नहीं छोड़ेगी। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पेपरलीक मामलों को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। वहीं, एंटी यंगस्टर्स जांच फोर्स का भी गठन किया जाएगा