8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महिलाएं आगे बढेंगी तो देश आगे बढ़ेगा’, समिट में बोले CM भजनलाल; कहा- एक साल पूरा होने पर बाटेंगे साइकिल

Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान समिट में सीएम भजनलाल ने कहा कि अगर महिलाएं आगे बढेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। राज्य सरकार आधी आबादी के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।

3 min read
Google source verification
CM Bhajanlal and Diya Kumari

Rising Rajasthan Summit: सोमवार को राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान सीएम भजनलाल ने महिलाओं के विशेष सत्र ‘हर स्टोरीजः एडवांसिंग इन्क्लूजिव सोसायटीज’ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं आगे बढेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। राज्य सरकार इस आधी आबादी के उत्थान तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है।

समिट में सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार इस देश में केवल चार जातियां हैं- महिला, किसान, युवा और मजदूर। उन्हीं की मंशानुसार हम महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इसीलिए राइजिंग राजस्थान में महिलाओं के लिए हमने यह सत्र आयोजित किया है। इस सत्र में महिला वक्ताओं की सफलता की कहानियों से सभी महिलाएं प्रेरणा लेंगी।

एक वर्ष पूरे होने पर बंटेगी साइकिल

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएंगी। साथ ही, 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरण भी किया जाएगा जिससे शिक्षा ग्रहण करने में उन्हें आसानी हो सके। राज्य सरकार द्वारा 13 दिसंबर को किसानों, 14 दिसंबर को महिलाओं तथा 15 दिसंबर को मजदूर कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की शुरूआत की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया जाएगा। साथ ही, 1 लाख नवीन लखपति दीदी का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवॉल्विंग फंड का हस्तान्तरण, 1 लाख बच्चों को लाड़ो प्रोत्साहन योजना की पहली किस्त, 200 नमो ड्रोन दीदी का सम्मान सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक संबल दिया जाएगा।

संकल्प पत्र के वादे किए पूरे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में वादा किया था कि महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे और 1 जनवरी को हमने अपना वादा पूरा करते हुए महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर दिए। इसी क्रम में अब राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर 20 हजार महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि हम संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल ने PM मोदी को भेंट की लकड़ी की तलवार, महाराणा प्रताप से है इसका संबध; जानें इसकी रोचक कहानी

दीया कुमारी ने सीएम का जताया आभार

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आपने राज्य सरकार के पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया। यह राज्य में निवेशकों के लिए स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरा पर अमृतादेवी तथा पन्नाधाय जैसी महिलाएं पैदा हुई हैं, जो हम सभी की प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया कि वे उद्योग जगत में महिला उद्यमियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं तथा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हम राजस्थान को आर्थिक उन्नति की एक नई राह दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : RBI के नए गवर्नर बने IAS संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार; राजस्थान से क्या है कनेक्शन?

मेहमानों ने दी ये जानकारी

सत्र में असेवारे फिन्टेच सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप की सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर निमिषा जे वडक्कन ने अपने स्टार्टअप की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे बैंकिंग सर्विस डिलिवरी को घर तक लाने का काम उनके एप के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में 60 प्रतिशत महिला कार्मिक हैं तथा राजस्थान के 18 जिलों में वे काम कर रही हैं।

जिंदल एसडब्ल्यू लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर मीनू जिंदल ने कहा कि असली विकास तभी माना जाएगा जब उसमें सभी वर्गों का हित हो तथा समावेशी विकास हो। ओमान क्रिकेट मार्केटिंग हैड ऋचा शर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा सत्र के समापन पर रूमझुम चटर्जी ने आभार जताया। इस अवसर पर शासन सचिव महिला एवं बाल विकास महेन्द्र सोनी ने ‘हर स्टोरीजः एडवांसिंग इन्क्लूजिव सोसायटीज’ थीम पर प्रस्तुतीकरण दिया।

यह भी पढ़ें : ‘गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो वो हैं सचिन पायलट’, धीरज गुर्जर ने दिया बड़ा बयान; बढ़ी सियासी हलचल