1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI के नए गवर्नर बने IAS संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार; राजस्थान से क्या है कनेक्शन?

IAS Sanjay Malhotra: केन्द्र सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर नियुक्त किया है। संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे।

2 min read
Google source verification
IAS Sanjay Malhotra

Rajasthan News: केन्द्र सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि IAS संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे। संजय मल्होत्रा 1990 के IAS बैच के अधिकारी हैं, जो अभी तक राजस्व सचिव थे। संजय मल्होत्रा की नियुक्ति 3 साल के लिए होगी। वह RBI के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे।

कौन हैं IAS संजय मल्होत्रा?

दरअसल, संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है। संजय मल्होत्रा की फाइनेंस के मामलों में सुधारवादी और मजबूत काम करने वाले अफसरों में गिनती होती है। उन्हें राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और कराधान का गहरा अनुभव है। अपने वर्तमान कार्यकाल में वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से संबंधित नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘गुर्जर समाज से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो वो हैं सचिन पायलट’, धीरज गुर्जर ने दिया बड़ा बयान; बढ़ी सियासी हलचल

राजस्थान के ही रहने वाले हैं मल्होत्रा

बता दें, मल्होत्रा को राजस्थान के कई विभागों में काम करने का अनुभव है। वे मूलत: राजस्थान के ही रहने वाले भी हैं। मल्होत्रा को पीएम नरेन्द्र मोदी के पसंदीदा अफसरों में से गिना जाता है।

उन्होंने 33 साल के अपने करियर में उन्होंने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व और अनुभव दिखाया है। वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल ने PM मोदी को भेंट की लकड़ी की तलवार, महाराणा प्रताप से है इसका संबध; जानें इसकी रोचक कहानी