
Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल सचिव IAS अधिकारी नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। धमकी के मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट पर हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं IAS अधिकारी नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी हम सभी प्रदेशवासियों के लिए बेहद गंभीर चिंता का विषय है।
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को तीसरी बार ऐसी धमकी दी गई है। अब आमजन को चिंता सता रही है कि जब मुख्यमंत्री जी को ही इस तरह धमकी दी जा रही है तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हत्या, लूट, रेप, चोरी समेत तमाम अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं एवं सरकार का ध्यान केवल अपराध के आंकड़े कम कर दिखाने में ही है। मुख्यमंत्री जी के ही गृह मंत्री होते हुए भी ऐसी स्थिति बनती जा रही है। राजस्थान की जनता पूछ रही है कि आखिर इस स्थिति में कब सुधार होगा?
गौरतबल है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तीसरी बार ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी में SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात भी कही गई है। वरिष्ठ IAS अधिकारी नीरज के पवन को भी गंभीर जानलेवा धमकी दी गई है, जिसमें उन्हें टुकड़े कर सूटकेस में बंद करने जैसी आपत्तिजनक बातें शामिल थीं।
वहीं, धमकी में खुद को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए पुलिस को चकमा देने की बात भी लिखी गई है। साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में मेल जर्मनी और नीदरलैंड्स जैसे देशों के VPN आधारित IP एड्रेस से भेजे गए बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद प्रशासन ने SMS स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तैनात हैं। लेकिन इसके बावजूद विपक्ष ने राज्य सरकार पर लचर सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों के मनोबल को लेकर सीधे सवाल दाग दिए हैं।
Published on:
15 May 2025 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
