
CM Sharma Meets Former CM Gehlot
CM Sharma Meets Former CM Gehlot : राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। मुलाकात बुधवार शाम को हुई थी और मुख्यमंत्री शर्मा गहलोत से मिलने उनके आवास 8 सिविल लाइंस पहुंचे थे। दोनों की मुलाकात शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है। इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।
सीएम शर्मा दिल्ली रवाना होने से पहले गहलोत से मिलने उनके आवास पर गए थे। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सोशल मीडिया पर गहलोत द्वारा तस्वीरों को शेयर करने के बाद यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर दीपेंद्र यादव ने लिखा कि दोनों नेताओं के बीच हुई भेंट एक अच्छी शुरुआत है। उम्मीद है कि इस तरह की मुलाकातें आगे भी होती रहेंगी।
वहीं, एक अन्य यूजर मनीष कुमार वर्मा ने लिखा, आप बीते कुछ दिनों से राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने जा रहे थे, आज सीएम से मिलने आ गए। राजनीति में लोग आपको जादूगर बोलते हैं, कोई कुछ नया जादू टोना तो नहीं करने जा रहे। यूजर ने आगे लिखा, पता चले की अभी जाल बिछा रहे, अचानक सुबह खबर आए की राजस्थान में बड़ा उल्टफेर, भाजपा के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ दीया कुमार (Diya Kumari) और डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है। अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। इसी क्रम के चलते सीएम शर्मा बुधवार शाम को दूसरी बार दिल्ली गए हैं, जहां वे पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाम, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर किन विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा, इसको लेकर जल्द सूची जारी हो जाएगी।
Published on:
20 Dec 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
