29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर पहुंचे सीएम शर्मा ने कहा, पिछली कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच, सजा दिलाएंगे

CM Bhajan Lal Udaipur Tour : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विकसित भारत का निर्माण राज्य सरकार का संकल्प बताते हुए कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हम मिलकर भारत के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे और प्रदेशवासियों से संकल्प पत्र में किए गए वादों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया गया है।

3 min read
Google source verification
CMJ Bhajan Lal Udaipur Tour

उदयपुर पहुंचे सीएम शर्मा ने कहा, पिछली कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच, सजा दिलाएंगे

CM Bhajan Lal Udaipur Tour : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विकसित भारत का निर्माण राज्य सरकार का संकल्प बताते हुए कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हम मिलकर भारत के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे और प्रदेशवासियों से संकल्प पत्र में किए गए वादों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया गया है। शर्मा मंगलवार को उदयपुर की ग्राम पंचायत नाई में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के शिविर का अवलोकन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से भारत में विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से संकल्प पत्र में जो वादे किए गए है, उनकी शुरुआत गत एक जनवरी से 450 रुपए में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने से हो चुकी है। इससे लगभग 73 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा 'हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना है। यह हम सभी की अहम जिम्मेदारी भी है।'

देश में पहले स्थान पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प यात्रा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक जन आंदोलन का रूप ले रही है। यात्रा शिविरों को लेकर राजस्थान कई मामलों में देशभर में अव्वल स्थान पर है। इनमें पीएम उज्ज्वला योजना में पंजीकरण और स्वास्थ्य कैम्पों में 28.62 लाख लोगों की टीबी जांच और 47.40 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच कर प्रथम स्थान पर है। साथ ही पीएम सुरक्षा बीमा में भी राज्य तीसरे स्थान पर हैं। अब तक शिविरों में एक करोड़ छह लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं। शिविरों में तीन लाख 51 हजार से अधिक किसान के्रडिट कार्ड का लाभ किसानों तक पहुंचाया जा चुका है।

नहीं टूटने देंगे विश्वास को
शर्मा ने कहा 'हमारी सरकार युवाओं के विश्वास को टूटने नहीं देगी। सरकार बनते ही पेपरलीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक स्तर से भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग के निर्देश प्रदान किए गए हैं। पेपरलीक एवं नकल दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत ट्रायल किया जाएगा। संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

बढ़ाया भोजन का वजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना की खामियों को दूर कर अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित की जा रही है। इसमें समुचित पौष्टिकता के लिए भोजन सामग्री का वजन 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया है। भोजन में अन्न जैसे बाजरा, ज्वार, रागी आदि शामिल किए हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि योजना ऐसे स्थानों पर संचालित हो जहां अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
शर्मा ने कहा कि गत सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों को संरक्षण देने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो को अनुसंधान के लिए दी गई सामान्य सहमति का निर्णय वापस ले लिया था। इससे कई प्रकरणों के अनुसंधान में विलम्ब एवं अपराध के साक्ष्य के नष्ट होने की आशंका बनी रहती थी। हमनें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के मूलमंत्र का पालन करते हुए फिर से सहमति दे दी है। सीएम ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे। इन मामलों में जो भी दोषी पाया जाएगा, हमारी सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के स्टॉल पर पहुंचकर सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया। साथ ही, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चैक वितरित किए। इससे पूर्व उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ दिलाई।