3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भजनलाल शर्मा ने गुजरात में नर्मदा किनारे की सैर, कहा- मन को बड़ी शांति मिली

सीएम ने एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा- 'आज केवड़िया, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान मन को अपार शांति और अलौकिक आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई।'

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal Sharma Morning Walk

गुजरात में मां नर्मदा के तट पर सैर करते सीएम भजनलाल शर्मा।

जयपुर । राजस्थान का पूरा मंत्रिमंडल मौजूदा समय में गुजरात के केवड़िया जिले में पहुंचा है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मां नर्मदा के किनारे मॉर्निग वाक करने की तस्वीरें साझा की हैं। सीएम ने बताया कि मां नर्मदा के तट पर सुबह के समय भ्रमण करने से मन को अपार शांति की अनुभूति हुई है।

दरअसल, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को गुजरात के केवड़िया जिले में मॉर्निंग वाक पर निकले थे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कई अन्य विधायकगण भी मौजूद रहे. सीएम ने मार्किंग वाक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. साथ ही यह भी बताया है कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह कितना जरूरी है।

सीएम ने मॉर्निंग वाक को बताया जरूरी

सीएम ने एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा- 'आज केवड़िया, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान मन को अपार शांति और अलौकिक आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई।'

सीएम भजनलाल ने ट्वीट में क्या कहा?

सीएम ने आगे कहा कि प्रातःकालीन भ्रमण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक उत्थान का भी साधन है। बता दें कि इसके पहले सीएम और राजस्थान का पूरा मंत्रिमंडल गुजरात के केवड़िया जिले में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भी जा चुका है।

राजस्थान के विधायकों-सांसदों की गुजरात में ट्रेनिंग

गुजरात में राजस्थान के नेताओं को राजनीति की टिप्स देने के साथ ही, राजस्थान के प्रसिद्ध स्थानों की सैर भी कराई जा रही है। सोमवार को केवड़िया में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित राजस्थान के सांसदों एवं विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नेताओं को राजनीति के दांव-पेंच बताए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान BJP ट्रेनिंग कैंप: मंत्री-विधायकों को नड्डा की नसीहत- ‘वोटर पर फोकस करें… हम चुनिंदा लोगों में घिरे रहते हैं’