22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Ashok Gehlot ने दी स्वीकृति 78 प्राथमिक विद्याल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होंगे क्रमोन्नत

78 Primary Schools Upgraded to Upper Primary Schools : राजस्थान सरकार ने राज्य के 78 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इन विद्यालयों को क्रमोन्नत क रने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ashok Gehlot

Ashok Gehlot

78 Primary Schools Upgraded to Upper Primary Schools : राजस्थान सरकार ने राज्य के 78 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इन विद्यालयों को क्रमोन्नत क रने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आठवीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए पेश बजट में 300 विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। इस घोषणा की क्रियान्विति में 142 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाने की स्वीकृति पूर्व में प्रदान की जा चुकी है। वहीं, 10 विद्यालयों की क्रमोन्नति प्रक्रियाधीन है।

गौरतलब है कि चित्तौडग़ढ़ और झुंझुनूं जिलों के बाद प्रदेश का तीसरा सैनिक अलवर जिले में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूल की स्थापना के लिए अलवर जिले की मालाखेड़ा तहसील के हल्दीना गांव में मुफ्त भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। राज्य सरकार के इस फैसले से अलवर और आसपास के अन्य जिलों के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकेंगे।