राजस्थान की बेटी अवनी लेखरा ने शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक, CM गहलोत ने दी बधाई
राजस्थान की होनहार बेटी अवनी लेखरा ने कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में रजत पदक जीत कर एक बार फिर राजस्थान को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है।
अवनी लेखरा ने सूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक
जयपुर। राजस्थान की होनहार बेटी अवनी लेखरा ने कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में रजत पदक जीत कर एक बार फिर राजस्थान को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है। वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में अवनी लेखरा ने रजत पदक जीता है। यह वर्ल्ड कप कोरिया में आयोजित हुआ। जयपुर की अवनी लेखरा ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए यह कीर्तिमान हासिल किया है।
बता दें कि अवनी के मेडल जीतने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की होनहार बेटी अवनी लेखरा ने कोरिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में रजत पदक अर्जित किया है।
अवनि लेखरा भारत की जानी-मानी पैरा ओलंपियन और राइफल शूटर है। साल 2020 पैरा ओलंपिक में उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिग में स्वर्ण पदक और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया। इसी दौरान वो वल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट रैंकिंग पर पहले नंबर पर रही हैं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवनि को पैरा ओलंपिक अवार्ड्स 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू के खिताब का सम्मान मिला।
अवनि महज 12 साल की ही थी जब एक दुर्घटना की वजह से पैरालिसिस हो गया। जिस वजह से उन्हें व्हील चेयर पर चलना पड़ा। इस हादसे की वजह से अवनि की पूरी जिंदगी बदल गई। लेकिन मुसीबतों से हार मानने की जगह 5 साल कड़ी मेहनत करने हुए अवनि ने शूटिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई। साल 2022 में अवनि लेखरा ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा।
राष्ट्रपति कोविंद के हाथों मिला था पद्मश्री अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते अवनि को साल 2021 और 2022 में कई अवार्ड्स से नवाजा गया है। जिनमें खेल रत्न पुरस्कार, यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पद्मश्री और पैरा एथलीट ऑफ द ईयर जैसे अवार्ड्स शामिल हैं। यह तो अवनि के करियर की शुरुआत है, हमें यकीन है कि अवनि अपने खेल से अभी और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली हैं।
Hindi News/ Jaipur / राजस्थान की बेटी अवनी लेखरा ने शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में जीता रजत पदक, CM गहलोत ने दी बधाई