31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई जिला घोषित होने के बाद आज पहली बार सीएम गहलोत का आगमन, लोगों को देंगे कई सौगात

New District In Rajasthan: कोटपूतली बहरोड़ को नवीन जिला घोषित करने पर आमजन की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार को राजकीय एलबीएस महाविद्यालय के खेल मैदान में आमसभा होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jun 09, 2023

CM Gehlot Gift

New District In Rajasthan: कोटपूतली बहरोड़ को नवीन जिला घोषित करने पर आमजन की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार को राजकीय एलबीएस महाविद्यालय के खेल मैदान में आमसभा होगी। इसमें भीड़ जुटाने के लिए 250 से अधिक बसों व अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभा में आने वाले लोगों के बैठने के लिए 36 हजार वर्ग फुट का विशेेष जर्मन डूम बनाया गया है। यह वाटर प्रूफ होने के अलावा 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के दबाव को झेलने में सक्षम रहेगा। गर्मी से बचाव के लिए कूलर, पंखे लगाए है। आवागमन की सुचारू व्यवस्था के लिए बेरिकेड्स लगाए है।

विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने गुरुवार को सभा स्थल का दौरा कर मंच सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सभा के अलावा महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण करेंगे और लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोटपूतली दौरे के दौरान क्षेत्रीय जनता से कोटपूतली को जिला बनाने का मुद्दा उन पर छोड़ने की बात कही थी। जिसे मुख्यमंत्री ने कोटपूतली को नवीन जिला घोषित कर जनता से किया वादा पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : जलदाय मंत्री ने साधा जलशक्ति मंत्री पर निशाना, कहा...राज्य को नीचा दिखाया, कुछ किया हो तो बताएं

प्रवेश व निकास के लिए होंगे अलग द्वार
सभा के दौरान वाहनों के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग बनाई है। सभा स्थल पर आमजन के प्रवेश के लिए राजकीय महाविद्यालय की चारदीवारी को तोड़कर दो अस्थाई प्रवेश द्वार बनाए है। महाविद्यालय के मुख्य द्वार से वीआईपी के लिए आरक्षित किया है। सर्विसलेन पर जाम की स्थिति नहीं हो इसके लिए सर्विसलेन पर व डाबला रोड पर वाहनों का प्रवेश कुछ समय के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीमकाथाना बायपास सड़क निर्माण, कस्बे में राजमार्ग से चिमनपुरा तक एमडीआर सड़क निर्माण व कालूहेड़ा में डीटीओ कार्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की निविदाएं स्वीकृत हो गई है। इसके अलावा पानदेवी मोरीजावाला कन्या महाविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। सीवरेज लाइन निर्माण कार्य, कस्बे के लिए दस करोड़ रुपए की पेयजल योजना के साथ-साथ अन्य कई सड़कों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें : नए जिलों में युद्ध स्तर पर हो रहा काम, अब चुनाव को लेकर आई ये बड़ी खबर

हेलीकॉप्टर से आएंगे सीएम
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 3 बजे कोटपूतली पहुंचेंगे। इसके लिए राजकीय एलबीएस महाविद्यालय में निर्मित हेलीपेड को भी दुरुस्त किया है। आमसभा एवं राहत शिविर को लेकर महाविद्यालय परिसर में अलग-अलग टैंट लगाए है। शिविर के टैण्ट में विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों के पंजीयन के लिए अलग-अलग काउण्टर बनाए है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष घेरा रहेगा। डूम पाण्डाल के अलावा खुला टैंट लगाया है।