Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म, सीएम गहलोत अब लेने जा रहे हैं ये बड़ा फैसला

स्वास्थ्य लाभ के बाद सीएम अशोक गहलोत जल्द ही जनता से जुड़े और विकास कार्यो में तेजी को लेकर बड़े फैसले लेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Sep 21, 2021

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। स्वास्थ्य लाभ के बाद सीएम अशोक गहलोत जल्द ही जनता से जुड़े और विकास कार्यो में तेजी को लेकर बड़े फैसले लेंगे। इसके लिए बुधवार शाम को पहले कैबिनेट और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। इसमें जनता से जुड़े कई बड़े फैसले होने की उम्मीद लगाई जा रही है। सीएम गहलोत अब मंत्रियों को लेकर जन सुनवाई के निर्देश देंगे ताकि लोगों को भटकना नहीं पड़े।

पहले कैबिनेट और फिर मंत्रिपरिषद की बैठक—
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 सितम्बर को शाम 4 बजे बाद कैबिनेट बुलाई है। इसके बाद मंत्रिपरिषद की भी बैठक होगी। इसमें सभी मंत्रियों को एजेंडा भेजा जा रहा है। सीएम गहलोत की एन्जियोप्लास्टी होने के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बैठक में मंत्रियों के जन सुनवाई के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों को दें राहत—
सीएम अशोक गहलोत ने कल सोमवार को अपने निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली थी। गहलोत ने कहा कि 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ राज्य सरकार का एक ऐसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसके माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

सभी समस्याओं को निपटाएं—
गहलोत ने कहा कि इस अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने, भूमिहीनों को भू-आवंटन करने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर में आने वाले वृद्धजनों, दिव्यांगों की समस्याओं को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुनें और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाएं।अभियान के दौरान आने वाली बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि आजकल अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो गए हैं। इसलिए शिविरों में आने वाले ग्रामीणों की सहायता एवं आवेदन पत्रों को भरने के लिए हेल्प डेस्क लगाई जाए। आवेदन पत्र लाभार्थी से निःशुल्क भरवाए जाएं। हेल्प डेस्क में सूचना सहायक एवं आईटी से जुड़े अन्य कर्मचारी उपलब्ध हों ताकि आमजन को फार्म भरने से लेकर अन्य प्रक्रियाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडे़।