24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत ने तो अपमान में कोई कमी नहीं छोडी — राजे

मेरे ख़िलाफ़ गहलोत का एक बड़ा षड्यंत्र है-वसुन्धरा राजे

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम गहलोत ने तो अपमान में कोई कमी नहीं छोडी — राजे

सीएम गहलोत ने तो अपमान में कोई कमी नहीं छोडी — राजे

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2023 में होने वाली हार से भयभीत होकर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने उन गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया है,जिनकी ईमानदारी और सत्य निष्ठा सर्व विदित है।
राजे ने कहा कि रिश्वत लेना और देना दोनो अपराध हैं। यदि उनके विधायकों ने पैसा लिया है तो एफआईआर दर्ज करवाएं। सच तो यह है कि अपनी ही पार्टी में हो रही बग़ावत और रसातल में जाते जनाधार के कारण बौखलाहट में उन्होंने ऐसे अमर्यादित और असत्य आरोप लगाए हैं।
पूर्व सीएम ने कहा कि विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की जहां तक बात है,इसके महारथी तो स्वयं अशोक गहलोत हैं, जिन्होंने 2008 और 2018 में अल्पमत में होने के कारण ऐसा किया था। उस वक्त न भाजपा को बहुमत मिला था और न ही कांग्रेस को। उस समय चाहते तो हम भी सरकार बना सकते थे,पर यह भाजपा के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ था। इसके विपरीत गहलोत ने अपने लेन देन के माध्यम से विधायकों की व्यवस्था कर दोनो समय सरकार बनाई थी।
मुख्यमंत्री के द्वारा मेरी तारीफ़ करना मेरे ख़िलाफ़ उनका एक बड़ा षड्यंत्र है। मेरा जितना जीवन में अपमान गहलोत ने किया कोई कर ही नहीं सकता।वे 2023 के चुनाव में होने वाली ऐतिहासिक हार से बचने के लिए ऐसी मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़ रहें है,जो दुर्भाग्य पूर्ण है पर उनकी ये चाल कामयाब होने वाली नहीं है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले कहा था कि वसुंधरा राजे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने हमारी सरकार बचाई थी।