
CM Ashok gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को एक निजी डायग्नोसिस सेंटर पर गए। सीएम दोपहर करीब एक बजे डायग्नोसिस सेंटर पर पहुंचे। जहां सीएम ने पांव में अंगूठे की जांच कराई। इस दौरान एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही। इसके बाद सीएम सेंटर से बाहर निकले।
सीएम गहलोत ने बाहर आकर मीडिया से बात की। जिसमें सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी जा रहीं है। चुनावी हथकंडे अपनाए जा रहे है। केंद्र सरकार चुनाव के लिए कुछ भी कर सकती है। हकीकत यह है कि केंद्र सरकार बैकफुट पर आ रही है। हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में पीएम ने स्पीच से मेरा नाम कटवा दिया। फिर भी मैं कार्यक्रम से जुड़ा रहा। राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। जिसके आधार पर वह जनता से वोट मांग सके।
Published on:
30 Aug 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
