30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : सीएम गहलोत के मंत्री जोशी ने फिर जगाया भ्रष्टाचार का जिन्न

Rajasthan Politics : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से भ्रष्टाचार के मामले पर कार्रवाई करने की मांग पर अब केबिनेट मंत्री महेश जोशी का भी बयान आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Politics

Rajasthan Politics

rajasthan politics : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से भ्रष्टाचार के मामले पर कार्रवाई करने की मांग पर अब केबिनेट मंत्री महेश जोशी का भी बयान आया है। जोशी का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जितनी कार्रवाई राजस्थान में हुई है उतनी देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं हुई है। जोशी ने पायलट के अल्टीमेटम पर कहा कि सब बातों का जवाब मुख्यमंत्री ने दे दिया। इस अब ज्यादा बोलना ठीक नहीं है। जोशी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों की रणभेदी में भाजपा का यह अंतिम 'खेल' बनेगा ताबूत की आखिरी

पेपर लीक मामले में ठोस कानून बनाया गया है। देश का कोई ऐसा राज्य नहीं है, जहां पर कभी पेपर लीक नहीं हुआ हो। राजस्थान से ज्यादा अन्य राज्यों में पेपर लीक हुए हैं, पेपर लीक होना चिंता की बात है और जो लोग इसके पीछे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है।

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को 'निपटाने' में जुटी BJP, बना लिया है Master plan

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को पत्र लिखा है। पत्र में जोशी ने कहा कि मेरे खिलाफ किसी ने अनर्गल आरोप लगाकर छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। इसके पीछे कोई षड्यंत्र भी हो सकता है। जोशी ने कहा कि मामले की किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराएं और यदि मेरा नाम लेकर पीसीसी गेट पर धरने पर बैठने वाले युवक के साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसे भी जांच कर न्याय दिलाएं।