25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Ashok Gehlot Schemes: आखिर किसको बांट दिए ‘दो दर्जन पट्टे’…? जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

CM Ashok Gehlot Schemes: हंगाई राहत शिविर का आयोजन कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ उन्ही के कर्मचारी योजनाओं की हवा निकालने में लगे हैं।

2 min read
Google source verification
CM Ashok Gehlot Schemes

CM Ashok Gehlot Schemes

CM Ashok Gehlot Schemes: एक तरफ जहां अशोक गहलोत सरकार शहर से गांव तक महंगाई राहत शिविर का आयोजन कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ उन्ही के कर्मचारी योजनाओं की हवा निकालने में लगे हैं। हैरत की बात है जहां कांग्रेस सरकार हर दिन लाखों को गारंटी कार्ड बांट रही है, जमीनों के पट्टे जारी कर रही हैं वहीं एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जहां 22 पट्टे जारी करना बताया था, जबकि अब तक ग्राम पंचायत बगवाड़ा में कोई पट्टा जारी नहीं किया गया।

यह भी पढ़ेें: राजस्थान में 'भागवतगीता' 'वैदिक परम्परा' 'जीणमाता' समेत 20 लोक देवताओं की होगी पढ़ाई

राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्वामी का तालाब दौलतपुरा में मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर में उपखंड अधिकारी अर्शदीप बरार ने ग्राम पंचायत चौंप के ग्राम विकास अधिकारी और बगवाडा़ के पूर्व ग्राम विकास अधिकारी निताई दास को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही आमेर विकास अधिकारी को संबंधित कार्मिक को तामिल करवाकर रिपोर्ट 2 दिन में भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेें:अभी झाडू-पोछा लगाया था फिर भर गई घर में घूल, राजस्थान के 15 जिलों में यलो अलर्ट

उपखंड अधिकारी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी दास पर प्रशासन गांव के संग अभियान अक्टूबर, 2021 में ग्राम पंचायत बगवाड़ा में अभियान की प्रगति प्रपत्रों में 22 पट्टे जारी करना बताया था, जबकि अब तक ग्राम पंचायत बगवाड़ा में कोई पट्टा जारी नहीं किया गया। ग्राम पंचायत बगवाड़ा में कार्य अवधि में जारी पट्टों में लंबित पत्रावलियों की सूची 15 मई 2023 तक प्रस्तुत नहीं कीं गई। इस पर उपखंड अधिकारी ने माना है कि ग्राम पंचायत बगवाड़ा में किसी भी पट्टा पत्रावली का संधारण नहीं किया और पदीय दायित्वों के प्रति जानबूझकर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है। इसी कड़ी में ग्राम विकास अधिकारी दास को 17 सीसी का नोटिस जारी किया है।