scriptRajasthan Weather Dust-rain alert Meteorological Department warn of ra | Rajasthan Weather: अभी झाडू-पोछा लगाया था फिर भर गई घर में घूल, राजस्थान के 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी | Patrika News

Rajasthan Weather: अभी झाडू-पोछा लगाया था फिर भर गई घर में घूल, राजस्थान के 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी

locationजयपुरPublished: May 17, 2023 10:29:41 am

Submitted by:

Navneet Sharma

Rajasthan Weather Dust-Rain Alert: अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में धूल भरी आंधी चलेगी।

weather_orange_alert.jpg
Rajasthan Weather Dust-Rain Alert

Rajasthan Weather Dust-Rain Alert: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत आस—पास जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार पश्चिम विक्षोभ का असर बना हुआ है। बीते कई दिनों से मौसम में उतार—चढ़ाव बना हुआ है, सुबह और शाम को उठे धूल के गुबार से घरों में मिट्टी का अंबार लग जाता है। घरों में महिलाओं की परेशानी ये है कि एक बार सुबह घर की साफ—सफाई के बाद आंधी चलने की वजह से गंदगी हो जाती है। इनका कहना है कि एक बार झाडू—पोछा लगाने के बाद फिर से घर गंदा हो जाता है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को नागौर, जैसलमेर,बाडमेर, बूंदी जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे में यलो अलर्ट जारी कर बादलों की गड़गड़ाहट के बीच कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.