21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारी संगठनों के साथ मुख्यमंत्री गहलोत की बजट पूर्व संवाद बैठक, लंबित मांगों के समाधान पर होगी चर्चा

दोपहर 2.30 बजे सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ होगी बैठक, कर्मचारी संगठनों के सुझावों को भी सीएम गहलोत बजट में करेंगे शामिल, लंबित मांगों का समाधान नहीं होने से नाराज कर्मचारी संगठन

2 min read
Google source verification
ias.jpg

जयपुर। लंबित मांगों पर अभी तक भी कोई समाधान नहीं होने से नाराज कर्मचारी संगठनों को मनाने की कवायद गहलोत सरकार ने शुरू कर दी है। 23 जनवरी से शुरू हो पांचवें और अंतिम बजट के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारी संगठनों की सुध लेना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कर्मचारी संगठनों के साथ ही बजट पूर्व संवाद बैठक करने वाले हैं।

दोपहर 2:30 सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में प्रदेशभर के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बजट पूर्व संवाद बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी लंबित मांगों के समाधान को लेकर चर्चा करेंगे, साथ ही बजट को लेकर कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव भी लेंगे और उनके सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।

नाराजगी दूर करने को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणाएं
सूत्रों की माने तो कर्मचारियों की लंबित मांगों पर अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन के संकेत दे दिए थे। जिसके चलते अब सरकार ने भी आनन-फानन में कर्मचारी संगठनों के साथ बजट पूर्व संवाद बैठक तय कर ली है जिसमें कर्मचारी संगठनों की लंबित मांगों के समाधान का आश्वासन सीएम गहलोत दे सकते हैं, साथ ही बजट में भी कई बड़ी घोषणाएं कर्मचारी संगठनों के हितों के लिए हो सकती हैं।

सरकार ने 4 साल से हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया
वहीं कर्मचारी नेता तेज सिंह राठौड़ और गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि सरकार ने 4 साल से हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है, अब अंतिम बजट पास है तो सरकार हमारी सुध ले रही है। दोनों नेताओं का कहना है कि हमने जो पुरानी मांगे उठाई गई है उनका समाधान सरकार को करना चाहिए।

ओल्ड पेंशन स्कीम भी कर्मचारियों के लिए लागू
वहीं इससे पहले गहलोत सरकार ने कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करके भी कर्मचारियों को साधने का प्रयास किया था लेकिन कर्मचारी संगठन अभी भी अपने कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन पर उतारू हैं।

वीडियो देखेंः-CM Ashok Gehlot ने किया Budget पूर्व संवाद | Rajasthan News