29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED Raids In Rajasthan : अब BJP का कांग्रेस पर पलटवार, सीएम गहलोत पर जोशी-राठौड़ ऐसे हुए ‘हमलावर’

ED Raid in Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ईडी पर दिए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Oct 28, 2023

CM Gehlot, C.P. Joshi And Rajendra Rathore

ED Raid in Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ईडी पर दिए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए सीएम कितनी बार इस पद की गरिमा को खंडित करने का कार्य करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं। इसके बावजूद संवैधानिक संस्था के लिए किस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे है। यह कहीं न कहीं उनका डर है जो निकल रहा है। उन्हें डर सता रहा है कि अब तक जो काला चेहरा छुपा रखा था, वह जनता के सामने आने वाला है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।

यह भी पढ़ें : ईडी की कार्रवाई के विरोध में सीकर-लक्ष्मणगढ़ बंद, जयपुर में प्रदर्शन

जोशी शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर चुनाव प्रचार के लिए एलईडी रथों (वाहन) को रवाना कर रहे थे। भाजपा प्रदेश कार्यालय से जोशी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चुनाव सह प्रभारी नितिन पटेल सहित अन्य नेताओं ने झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों एवं योजनाओं के साथ भाजपा की रीति, नीति और संकल्प को जन जन तक पहुंचाने का काम होगा।