19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाए साल 2022 के वादे, ट्वीट करके साधा निशाना

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, किसानों की आय दोगुनी करने, हर परिवार को अपना घर देने और देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के किए थे वादे

2 min read
Google source verification
pm_modi_11222.jpg

जयपुर। साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए अलग-अलग वादों को पूरे नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए साल के आगमन से पहले देर रात एक के बाद एक कई ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2022 में पीएम की ओर से किए गए अलग-अलग वादे याद दिलाए। गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने, हर परिवार को अपना घर देने एवं देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के वादे किए थे।

साल 2022 खत्म हो गया है परंतु यह वादे अभी तक पूरा नहीं हुए। सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इन बातों की जवाबदेही को लेकर मीडिया में भी कोई चर्चा नहीं हो रही है, आशा करते हैं कि देश हित में नए वर्ष 2023 में मीडिया में भी देश को बोली गई इन झूठों पर संज्ञान लेगा और मोदी सरकार भी इन आश्वासनों को पूरा करने का प्रयास करेगी।


सीएम गहलोत ने लिखा कि राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस वार्ता करके असमानता का एक जरूरी मुद्दा उठाया है, क्योंकि देश में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है। अमीर की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है जबकि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए घर चलाना तक मुश्किल होता जा रहा है, अब समय आ गया है कि मोदी सरकार अपनी नीतियों में बदलाव कर गरीब और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर काम करें। ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 1 फ़ीसदी अमीर लोगों की संपत्ति बाकी 70 फ़ीसदी आबादी से भी अधिक है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था इसके साथ ही 19 मार्च 2021 को भी केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक देश के सभी आवासहीन इन परिवारों को पक्का मकान देने का वादा किया था।

केंद्र और पीएम मोदी पर लगातार हमलावर रहते हैं मुख्यमंत्री
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर रहते हैं और प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। पहले भी कई योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना प्रबंधन, अग्निपथ स्कीम, केंद्रीय एंजेंसियों जैसे मुद्दों को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध चुके हैं।

वीडियो देखेंः- CM Ashok Gehlot का PM Narendra Modi पर निशाना | Bharat Jodo Yatra | Rahul Gandhi | Gujarat Election