
ashok gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पुलिस अफसरों की क्लास लेंगे। सीएम गहलोत शाम को 5 बजे से सीएमआर में वर्चुअल रूप से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक लेंगे। इस बैठक में वे लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करेंगे। इसमें डीजीपी एमएस लाठर, जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित जिलों के पुलिस अधिकारी जुडेंगे।बैठक में गृह सचिव और अन्य अधिकारी भी रहेंगे। बैठक में सीएम गहलोत अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देंगे। प्रदेश में इन दिनों अपराधों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। भाजपा इन अपराधों को लेकर गहलोत सरकार पर सवालिया निशान लगा रहे है। पिछले दिनों वाल्मिकी हत्या मामले को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन भी किया था। गहलोत बैठक के जरिए अफसरों को ये भी निर्देश देंगे कि इनसे कड़ाई से निपटा जाए ताकि जनता अूूमन चैन से रह सके। इससे पहले दोपहर 1 बजे से वीसी के माध्यम से राजस्थान राज्य खनिज सम्पदा के सम्बध में केन्द्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ चर्चा कर रहे है।
Published on:
20 Jul 2021 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
