
CM Gehlot Mother
CM Gehlot Wrote Emotional Message To Mother: मदर्स डे (Mother’s Day) 14 मई को देशभर में लोग अपनी-अपनी मां को याद कर रहे हैं। इसी मौके पर आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपनी मां की फोटो साझा कर भावुक संदेश लिखा है। सीएम गहलोत ने मां के साथ अपने परिवार की फोटो के साझा करते हुए लिखा है कि ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है। इसके बाद उन्होनें आगे लिखा, मां आज भी आपकी बहुत याद आती है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह इस फोटो को फेसबुक पर साझा करने के कुछ देर बात ही उन्होने यह फोटो ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर किया। ट्विटर अकाउंट पर दोपहर करीब 3 बजकर 45 मिनट तक 5 हजार 692 लोग इसको लाइक कर चुके हैं साथ ही 1 हजार से ज्यादा यूजर्स रीट्वीट कर चुके हैं।
कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद भावुक संदेश...
हाल ही 13 मई को कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई है। सीएम अशोक गहलोत ने भी कर्नाटक चुनावों में प्रचार किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कर्नाटक में जीत के बाद उनके राजनीतिक करिअर काफी बढ़ा है। तीसरे यानी वर्तमान कार्यकाल में तो गहलोत को सत्ता हासिल करने के करीब डेढ़ साल बाद ही बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ गया था, यहां राजस्थान सरकार के डिप्टी सीएम एवं पीसीसी चीफ रहे कांग्रेस के युवा चर्चित नेता सचिन पायलट ने उनको चुनौती दे डाली। उसके बाद उन्हें अपनी सरकार को बचाने के लिए गहलोत को काफी संघर्ष करना पड़ा है। ऐसे में राजस्थान की राजनीति में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की जंग जगजाहिर हो चुकी है।
कर्नाटक के बाद राजस्थान जीत का दावा
कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद जहां केंद्र का शीर्ष नेतृत्व काफी खुश नजर आ रहा है, वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में गहलोत राजस्थान सरकार को रिपीट करने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैंं। गहलोत और पायलट के बीच राजनीति प्रतिद्वंदता के चलते उनकी सरकार कई बार नाजुक दौर से गुजर चुकी है इसके बावजूद भी वे मैदान डटे रहे और मुश्किलों का सामना करते रहे हैं। राजनीतिक जानकार लोगों का मानना है कि वे राजनीति की हर बाधा को पार करने का माद्दा रखते हैं साथ ही इसे राजनीति की जादूगरी मानते हैं।
Published on:
14 May 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
