
जयपुर।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह टेक्नो हब का उद्घाटन कर प्रदेश के उद्यमियों को नई सौगात दे दी। इस मौके पर उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए सीएम राजे ने कहा कि अब लोग समझने लगे हैं कि 'डिजिटल इज फ्यूचर' तथा 'डिजिटल इज टुमारो'। उन्होंने कहा कि राज्य में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप फंडिंग प्रोग्राम शुरू होने से प्रदेश और मजबूत होगा। भामाशाह योजना की उपलब्धियां गिनाते सीएम ने कहा कि प्रदेश की भामाशाह योजना क्रांतिकारी साबित हुई है। उन्होंने पॉस मशीन से लीकेज के रुकने और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को हर बीमारी का नि:शुल्क इलाज मिलने का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जो प्रदेश की 100 युवा प्रतिभाओं को सिलिकॉन वेली भेज रहा है। इस मौके पर मंच पर सीएम राजे और रोबोट के बीच संवाद आकर्षण का केंद्र रहा। रोबोट ने सीएम से कहा, 'जय-जय राजस्थान'।
इस मौके पर सीएम राजे के साथ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, मेयर अशोक लाहोटी, आईएएस अफसर मुकेश शर्मा, अखिल अरोड़ा और विधायक मोहनलाल गुप्ता भी मौजूद रहे। सीएम राजे ने कहा, ''आप सपना देखिए, उसे पूरा कीजिए, राजस्थान की खुशहाली इसी में निहित है। ''
टेक्नो हब में ये है ख़ास
स्टार्टअप्स को गति देने के उददेश्य से जयपुर के झालाना डूंगरी में देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर भामाशाह टेक्नो हब की शुरुआत हो गई है। इसे प्रदेश के नवोदित उद्यमियों के लिए सरकार की ओर से अहम तकनीकी पहल माना जा रहा है। इस केंद्र में एक साथ 700 स्टार्टअप अपनी कारोबारी नीतियों की दशा और दिशा तय कर सकेंगे।
भामाशाह टेक्नो हब में एक ही छत के नीचे 700 स्टार्टअप्स एक साथ काम कर सकेंगे और उन्हें यहां सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही सरकार द्वारा पहले साल में उन्हें नि:शुल्क सुविधाएं मिलेंगी और स्टार्टअप के लिए फंड भी मिलेगा। इसका भवन बनकर तैयार है। करीब 72 करोड़ की लागत से यह भवन एक लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में बना है। आठ मंजिले इसके भवन में 2 म्यूजियम भी हैं।
माना जा रहा है कि इस केंद्र के बनने से यहां स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। इसमें हाई स्पीड इंटरनेट और वर्ल्ड क्लास वर्क स्पेस होगा। इसमें जिम आॅडिटोरियम, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस रूम, कैफेटेरिया आदि सभी सुविधाएं हैं।
सरकार का दावा है कि यह देश का पहला इन्क्यूबेशन सेंटर है जहां इतने स्टार्टअप को एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी। यहां आने वाले हर स्टार्टअप्स को डेडिकेटेड मेंटरिंग और सपोर्ट दिया जाएगा। इसके लिए करीब 40 मेंटर्स की भर्ती कर ली गई है।
डिपार्टमेंट आॅफ इनॅफारमेशन टेक्नोलॉजी इंड कम्प्यूनिकेशन के अधिकारियों के अनुसार हर 4 महीने में स्टार्टअप्स की परफॉमेंस का इवैल्यूएशन होगा। भामाशाह टेक्नो हब उभरते उद्यमियों के बीच जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देने के लिए टिंकरिंग लैब्स भी बनाएगा।
Updated on:
23 Aug 2018 02:29 pm
Published on:
23 Aug 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
