
के बाद जारी की सूची
जयपुर. जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभालने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (सीएमएचओ) पद के लिए मांगे गए आवेदनों में से ८९ डॉक्टर योग्य पाए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित मापदंड़ों के आधार पर आवेदनों की छंटनी कर यह सूची जारी की है। प्रदेश में पहली बार इस पद पर प्रभाव के बजाय मापदंड़ों के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। विभाग ने मार्च में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर बड़े पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
स्वास्थ्य कार्मिकों के सभी डेपुटेशन और सरप्लस नियुक्तियां रद्द करने के बाद विभाग में यह तीसरा बड़ा बदलाव माना जा रहा है। किसी भी डॉक्टर को उसके गृह जिले में नियुक्ति नहीं दी जाएगी। सीएमएचओ के अलावा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और संयुक्त निदेशक स्तर पर भी इसी तरह नियुक्तियां की जाएंगी।
११ जिलों में एमओ स्तर के सीएमएचओ :
इस नई व्यवस्था के बाद कई जिलों में सीएमएचओ पद पर बदलाव होना तय हो गया है। अभी ११ जिलों में एमओ और १४ में एसएमओ स्तर के अधिकारी इन पदों पर लगे हुए हैं। इन जिलों में कई वरिष्ठ चिकित्सक सीएमएचओ के अधीन काम कर रहे हैं।
इस तरह होगी नई व्यवस्था
नए नियमानुसार अब ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डिप्टी सीएमएचओ पद पर 6 वर्ष की नियमित सेवा पूरी करने वाले एसएमओ, सीएमएचओ पद पर 12 वर्ष की नियमित सेवा पूरी करने वाले उपनिदेशक—वरिष्ठ विशेषज्ञ स्तर के चिकित्सक, संयुक्त निदेशक पद पर 18 वर्ष की नियमित सेवा पूरीक करने वाले प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लगाए जाएंगे। उक्त योग्यता वाले चिकित्सक ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इन सभी पदों के एिल योग्य चिकित्सकों से 31 मार्च तक आवेदन मांग गए हैं। विभाग की उच्च स्तरीय कमेटी आवेदन मांगकर फाइनल पूल तैयार करेगी। किसी भी चिकित्सक को खुद के गृह जिले में जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। हर साल मार्च माह में निर्धारित पूल को अपडेट किया जाएगा।
Published on:
23 Jun 2022 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
