
गांधी का सपना साकार करेगा सहकारिता विभाग
2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सहकारी समितियां कुछ विशेष करने जा रही हैं। रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश की सभी 6,500 ग्राम सेवा समितियों पर विशेष आम सभा आयोजित की जाएगी। समिति में इस दिन नए सदस्य बनाए जाएंगे, ऋण आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ ऋण वितरण का भी कार्य किया जाएगा।
आधी से कम समितियों में ई-मित्र
डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि वर्तमान में 1,851 ग्राम सेवा सहकारी समितियॉं ई-मित्र का कार्य कर रही है। अब शेष सभी समितियों को ई-मित्र की सेवाओं से जोड़ा जाएगा ताकि ई-मित्र के रूप में कार्य कर समितियां सहकारिता की भावना को प्रबल कर सके।
किसान को बनाएंगे ई-साक्षर
उन्होंने बताया कि आम सभा में ई-मित्र की शुल्क सूची का प्रकाशन, समिति के वार्षिक लेखे प्रस्तुत करना, ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, नो-ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना, वृक्षारोपण करना एवं महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान को चलाकर सहकारिता की भावना को जन-जन में पहुंचाया जायेगा।
सहकारिता को जन-जन तक पहुंचाना
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित काश्तकार, पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति/जनजाति, मजदूर एवं अल्पसंख्यक वर्गों में सहकारिता आंदोलन की पहुंच बनाने एवं सहकारिता के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं देने एवं समितियों के माध्यम से ई-मित्र की सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मुख्यालयों पर विशेष आमसभा का आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
Published on:
10 Sept 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
