
पांचवी कक्षा में पढ़ रहे बच्चे के साथ कोचिंग क्लास के टीचर ने की मारपीट
करधनी थाना इलाके में कोचिंग क्लास में पढ़ रहे एक बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में ग्रीन मॉडल कॉलोनी निवारू लिंक रोड निवासी गोपाल लाल कुमावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई सुरेश कुमावत का लड़का योगेश कुमावत जो कक्षा पांच की पढ़ाई कर रहा है। वह एस.पी.एम कोचिंग सेन्टर, नारायण मार्केट निवारू रोड पर राहुल सर से ट्यूशन पढ़ने जाता है। आरोप है कि राहुल सर उसके बच्चे के टीचर है और उसे आए दिन मानसिक रुप से परेशान करते है। वह पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुके है। इसके लिए राहुल सर को पहले भी मना किया था।
तबियत खराब होने के दो दिन बाद चला पता
20 फरवरी को मेरे बच्चे की तबियत खराब थी। राहुल सर ने उनके बच्चे का मुंह दीवार की तरफ करके उसके कूल्हे और शरीर पर लकड़ी के डंडे से पिटाई की जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। जब उसे इलाज के लिए ले जाते और पूछते दर्द क्यो हो रहा है तो वह रोने लग जाता और कोई जबाव नहीं देता। घर वालों का कहना है कि दो दिन बाद बच्चे ने बताया कि राहुल सर ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने से उसकी तबियत काफी खराब हो गई, जिसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
Published on:
24 Feb 2023 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
