
result sheet
जयपुर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में जारी किया। परीक्षा का परिणाम 90.49 फीसदी रहा है। परीक्षा में एक बार फिर बालिकाओं ने बाजी मारी है। परिणाम में कोचिंग हब के नाम से मशहूर कोटा का परिणाम सबसे कम 79.48 फीसदी रहा है। वहीं झुंझुनूं का परिणाम सर्वाधिक 95.70 फीसदी रहा है।
शिक्षा मंत्री ने दसवीं कक्षा के अलावा माध्यमिक व्यावसायिक और प्रवेशिका का भी परिणाम जारी किया है। इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान और बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी भी उपस्थित थी। माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा में करीब 10.66 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें लड़कों का परिणाम 89.78 फीसदी और लड़कियों का परिणाम 91.31 रहा।
ये रहा प्रतिशत
परीक्षा में 5.58 लाख लड़को में से 5.01 पास हुए हैं। इसमें से 2.09 प्रथम श्रेणी, 2.05 द्वितीय श्रेणी और 86 हजार से अधिक तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 4.90 लाख लड़कियों में से 4.40 लडकियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें 2.12 लाख ने प्रथम श्रेणी, 1.71 ने द्वितीय श्रेणी और 56 हजार से अधिक ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की है।
नवें नंबर पर रहा जयपुर
दसवीं के परिणाम में राजधानी जयपुर प्रदेश में नवें स्थान पर रहा है। यहां का परिणाम 92.30 फीसदी रहा है। यहां सर्वाधिक 1.11 लाख विद्या र्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1.03 लाख उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें लड़कों का परिणाम 91.42 फीसदी और लड़कियों का परिणाम 93.30 रहा है।
टॉप फाइव जिले
झुंझुनूं 95.70 फीसदी, सीकर 95.63 फीसदी, नागौर 95.04 फीसदी, जोधपुर 94.63 फीसदी और अलवर 93.32 फीसदी परिणाम रहा है।
लास्ट फाइव जिले
कोटा 79.48 फीसदी, बारां 82.55 फीसदी, धौलपुर 82.26 फीसदी, झालवाड़ 84.50 फीसदी और प्रतापगढ़ 84.64 फीसदी परिणाम रहा है।
Published on:
02 Jun 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
