
जयपुर. राजस्थान के कोटा और सीकर शहर के बाद अब जयपुर में भी कोचिंग हब विकसित हो गया है। खास बात ये है कि जहां कोटा और सीकर में कोचिंग संस्थानों ने ही कोचिंग हब बनाया। जयपुर में राज्य सरकार ने यह पहल की है। आगामी माह में जयपुर में कोचिंग हब शुरू होने की उम्मीद है। मौके पर कोचिंग हब को शुरू करने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से जयपुर के प्रताप नगर में कोचिंग हब विकसित किया गया है। पहले चरण में पांच ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, अब जल्द इसका लोकार्पण होगा और फिर यहां कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। महत्वाकांक्षी कोचिंग हब प्रोजेक्ट में निर्मित संस्थानिक सम्पत्ति की आवंटन प्रक्रिया पहले ही की जा चुकी है। आवासन मण्डल ने लीक से हटकर काम करते हुए प्रदेश के आधारभूत ढांचे के विकास की दृष्टि से एक से बढ़कर एक नई योजनाओं को गति दी है और कोचिंग हब इसका अनूठा उदाहरण है। प्रताप नगर में कोचिंग हब के बनने से एक ही स्थान पर कोचिंग गतिविधियां संचालित हो सकेंगी। इससे यातायात एवं पार्किंग की समस्या का भी निराकरण हो सकेगा। करीब 228 करोड़ रुपए की इस योजना में केन्द्रीयकृत पुस्तकालय के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए आवश्यक सुविधाएं भी विकसित की गई हैं। प्रताप नगर के हल्दीघाटी मार्ग सेक्टर-16 में 65 हजार वर्ग मीटर भूमि पर दो चरणों में कोचिंग हब विकसित किया जा रहा है। इससे लगभग एक लाख विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधा का लाभ मिलेगा तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से नवीन रोजगारों का सृजन होगा। जिससे स्थानीय निवासी भी लाभान्वित होंगे। पहले चरण में निर्मित 5 ब्लॉक में कुल 140 कोचिंग परिसरों के आवंटन किया गया है। इसके अलावा अब यहां तीन नए ब्लॉक का भी निर्माण किया जा रहा है। प्रताप नगर के कोचिंग हब में पहले और दूसरे चरण को मिलाकर 8 टॉवर बनाए जाएंगे। एक टॉवर में करीब 28 कोचिंग परिसर होंगे। प्रथम चरण में 5 टॉवर बनाए गए हैं।
Updated on:
30 May 2023 01:29 pm
Published on:
30 May 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
