25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : सर्द हवाओं से ठिठुरा राजस्थान, आठ जिलों में कोल्ड डे, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Weather News : राजस्थान में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रात के साथ दिन ठंडे हो रहे हैं। दोपहर में भी ठंडी हवाओं का असर बरकरार है। इससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार को आठ जिलों में कोल्ड डे (शीत दिन) घोषित हुआ।

2 min read
Google source verification
Cold day in Rajasthan eight districts, latest update of Meteorological Department

जयपुर। राजस्थान में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रात के साथ दिन ठंडे हो रहे हैं। दोपहर में भी ठंडी हवाओं का असर बरकरार है। इससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार को आठ जिलों में कोल्ड डे (शीत दिन) घोषित हुआ। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा,, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीत दिन रहेगा। इधर, प्रदेश में घने कोहरा देखने को मिल रहा है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सात दिन तक घना कोहरा और सर्द हवाओं का दौर चलेगा।

गंगानगर दिन में ठंडा, माउंट आबू रात में
प्रदेश में दिन का सबसे कम तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया। यहां दिन का अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज हुुआ। इसके अलावा धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम माउंट आबू में 0 डिग्री दर्ज किया गया।

सड़क किनारे गिरे युवक की सर्दी से मौत
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी से एक युवक की मौत हो गई। बाडेला निवासी युवक बृजलाल पुत्र लालाराम बावरी की रविवार रात्रि को बाडेला गांव की रोही में सड़क के किनारे मौत हो गई। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से शव श्रीडूंगरगढ़ की उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि रविवार को युवक बृजलाल अपने पिता के साथ लकड़ी बेचने बीदासर गया था। वहां से लौटने के दौरान दोनों बाप-बेटा बस से धोलपालिया गांव के पास उतरे और पैदल ही अपनी ढाणी की ओर चल पड़े। युवक पीछे रह गया व पिता आगे निकल गया। युवक सड़क किनारे गिरकर संभवतः बेहोश हो गया, जिससे वह उठ नहीं पाया और सर्दी में रात भर सड़क के किनारे पड़े रहने से सर्दी से उसकी मौत हो गई।