14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजस्थान में नवंबर के अंत तक शीतलहर, दो संंभाग में दो दिन तक बारिश

Weather Update: राजस्थान में इसी सप्ताह उदयपुर और कोटा संभाग में दो दिन तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। उधर, बारिश के बाद नवंबर के अंत तक शीतलहर का असर शुरू हो जाएगा। तापमान की बात की जाए तो पिछले तीन दिन के भीतर दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

2 min read
Google source verification
सुबह छाएगा कोहरा, दोपहर में खुलेगा मौसम

सुबह छाएगा कोहरा, दोपहर में खुलेगा मौसम

राजस्थान में नवंबर के अंत तक शीतलहर, दो संंभाग में दो दिन तक बारिश

जयपुर। Weather Update: राजस्थान में इसी सप्ताह उदयपुर और कोटा संभाग में दो दिन तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। उधर, बारिश के बाद नवंबर के अंत तक शीतलहर का असर शुरू हो जाएगा। तापमान की बात की जाए तो पिछले तीन दिन के भीतर दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। राजस्थान के 10 जिलों में सोमवार सवेरे तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। शेखावाटी की बात करे तो राजस्थान में सबसे सर्द रातेंं गुजारी जा रही हैं। सीकर और चूरू का तापमान लगातार 10 डिग्री से नीचे चल रहा है।

तब चलेगी शीतलहर

सर्दी अब जोर दिखाने लगी है। रातें सर्द होने के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। उधर, सोमवार सवेरे तक प्रदेश के 10 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिन के भीतर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। संभवतः 18 और 19 नवंबर को उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश होगी। उस दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जबकि रात का तापमान और बढ़ सकता है माना जा रहा है कि दिसंबर की शुरूआत से पहले ही शीतलहर शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग की माने तो इस सीजन में सर्दी का जोर ज्यादा रहने के साथ ही ज्यादा समय तक सर्दी पड़ सकती है।

कम होगा प्रदूषण का स्तर

राजस्थान में जयपुर सहित कुछ शहर वायु प्रदूषण की चपेट में चल रहे हैं। तभी तो जयपुर में सोमवर को प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा चल रहा है। उधर, कोटा, उदयपुर और भीवाड़ी की हवा भी जहरीली होती जा रही है। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 18 व 19 नवंबर को दो संभागों में बारिश के बाद राजस्थान में प्रदूषण का स्तर कुछ कम हो सकेगा। लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।

सोमवार को 10 डिग्री के कम रात का तापमान

भीलवाड़ा----------8.0
अलवर------------8.2
सीकर-------------8.5
चित्तौड़गढ़----------8.5
डबोक-------------9.6
चूरू---------------7.6
नागौर-------------8.8
हनुमानगढ़---------8.4
जालौर-------------9.7